आदर्श विद्यालय गंगा भोगपुर के अध्यापक डॉ अतुल बमराड़ा का शोध यूकॉस्ट द्वारा प्रकाशित
यमकेश्वर: वैश्विक महामारी कोविड 19 से समस्त विश्व को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं चुनौतियों के अध्ययन पर आधारित एक शोध आदर्श विद्यालय गंगा भोगपुर के अध्यापक डॉ अतुल बमराडा द्वारा विगत दो वर्षों में किया गया। इस शोध को एक अध्याय के रूप में विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत एक अग्रणी संस्था उत्तराखंड विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून द्वारा अपनी पुस्तक में प्रकाशित किया गया है। मुख्य रूप से शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापकों एवम छात्रों को कॉविड परिस्थितियों से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। महामारी जैसी स्थितियों में टीचिंग लर्निंग के साथ ही अध्यापकों के प्रशिक्षण रणनीतियों में भी काफी परिवर्तन हुए। अपने शोध पत्र टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम एंड ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग ड्यूरिंग पंडेमिक सिचुएशनस में डॉ बमराडा ने ऑनलाइन अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की संरचना एवं क्रियान्वयन का विस्तृत अध्ययन किया जिसे प्रकाशक मंडल द्वारा पुस्तक की थीम के अनुकूल पाया गया। अपने अध्ययन में उन्होंने पाया कि ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विकास की प्रक्रिया स्थापित मॉडल्स को मद्देनजर रखते हुए बनाने की आवश्यकता है, जिससे कि प्रशिक्षण उद्देश्यों को शत प्रतिशत प्राप्त किया जा सके। अतुल की इस उपलब्धि पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर अनिल नौटियाल ने उन्होने भविष्य में अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करने का न्यौता दिया है।