यमकेश्वरः युवा सांसद कार्यक्रम में युवा राष्ट्रपति दीपक गुसाई और युवा प्रधानमंत्री कनिका का अभिभाषण, सदन में शिक्षा और स्वास्थ्य पर हुई चर्चा
यमकेश्वरः राजकीय अटल आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज मोहनचट्टी में युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को संसद भवन में चलने वाली लोकतांत्रिक संसदीय प्रक्रिया को क्रियात्मक रूप में समझाने के लिए युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक और निदेशक गजानंद पैन्युली, प्रवक्ता, राजनीतिक विज्ञान ने बताया कि छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक जागरूकता के तहत युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा सांसद कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संसदीय प्रक्रिया का संचालन करना बताया गया, जिसमें राष्ट्रपति दीपक गुसाईं कक्षा 12 वहीं प्रधानमंत्री कनिका कक्षा 12 लोकसभा अध्यक्ष कु0 अंकिता, उपाध्यक्ष कु0 आराधना, गृहमंत्री मोहित बिष्ट, वित्त मंत्री कु. आकांक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मोहित राणा, शिक्षा मंत्री कु0 मीनाक्षा रक्षा मंत्री विकास, कृषि (राज्यमंत्री ) कु0 सोनिया, पर्यटन (राज्यमंत्री ) कु0 शिवानी विदेश राज्य मंत्री कु0 सोनिया राणा, वहीं नेता प्रतिपक्ष, प्रियांशु कोटनाला कु0 साक्षी, उपनेता प्रतिपक्ष बने ।
युवा सांसद कार्यक्रम के तहत ससंद का सत्र लोकसभा अध्यक्ष, की अध्यक्षता में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ, उसके बाद नये युवा सांसद को शपथ दिलायी गयी। मंत्रिपरिषद का संक्षिप्त विस्तार करते हुए मंत्रियों का सदन में परिचय करवाया गया, और कैबिनेट मंत्री मोहित राणा, को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा कु0 सोनिया को विदेश राज्य मंत्री बनाया गया। उसके बाद संसद सत्र का शुभारंभ किया गया। प्रश्नकाल के दौरान शामिल तारांकित एवं पूरक प्रश्नों के उत्तर संबंधित मंत्रालय द्वारा दिये गये। युवा सांसदों द्वारा शिक्षा एवं रोजगार, भारत पाक संबंधों पर, महगांई, बिजली आदि की समस्या पर शून्य काल में प्रश्न पूछे गये। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष के सदस्यों द्वारा काम रोको प्रस्ताव लाया गया, सदन में हगांमा होने पर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
अटल आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज के प्राचार्य, डी0एस0 बिष्ट ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के संचालन से विद्यार्थियों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढती है, साथ ही उनका मानसिक विकास के साथ ज्ञानार्जन एवं उनमें नेतृत्व विकास होता है। कार्यक्रम के संचालक गजानंद पैन्युली ने बताया कि इस सत्र में युवा संसद का रजिस्ट्रेशन करवाया जायेगा तथा राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता हेतु छात्र-छात्राओं को तैयार किया जायेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनिया डिमरी, सतेन्द्र प्रसाद चमोली, एस0एस0 पटवाल, हरिकृष्ण जोशी, सभी शिक्षकों द्वारा योगदान दिया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जोगयाणा सुमित्रा देवी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष विनोद जुगलाण एसएमसी के अध्यक्ष विनोद बिष्ट एवं अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।