तीन नाबालिगो के अपहरण के बाद दुष्कर्म पर महिला आयोग की अध्यक्ष सख्त : पीड़ित नाबालिगों से रानीपोखरी थाने में पहुंच कर की मुलाकात
रानीपोखरी निवासी नाबालिग लड़कीयों के अपहरण और दुष्कर्म के मामले के जानकारी में आते ही महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कण्डवाल जी ने इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए तत्काल एसपी देहात से कल बात की और मामले में शीघ्रता से कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। तीनों बच्चियों के मिलने पर महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कण्डवाल स्वयं उनसे मिलने रानीपोखरी थाने पहुंची और बच्चियों से मिलकर हाल जाना। मौके पर सीओ डोईवाला व एसएचओ रानीपोखरी से घटना की जानकारी ली । आयोग अध्यक्षा ने कहा कि इस प्रकार के मामले का होना अत्यधिक चिंता का विषय है और यह घटना इस क्षेत्र को शर्मसार करने वाली है। आयोग की अध्यक्षा ने तीनों नाबालिगों के मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी ली और सीओ व एसएचओ रानीपोखरी द्वारा बताया गया कि मामले को प्राथमिकता से लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को कल व एक को आज गिरफ्तार कर लिया है ।सीओ डोईवाला ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भी भेज दिया गया है । और एक को आज पेशी के बाद जेल भेजा जाएगा। साथ ही आज तीनों बच्चियों के 164 के बयान होने हैं।
अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल को उनके परिजनों से भी बातचीत की जानकारी के मुताबिक पता चला कि 2 बहने है और एक अपनी रिश्तेदार के साथ रहती है। महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कण्डवाल जी ने निर्देश देते हुआ कहा कि दोषी किसी भी प्रकार से छूटने ना पायें व तहरीर देने वाली महिला और पीड़ित बालिकाओं की सुरक्षा का भी पुलिस पूर्णरूप से ध्यान रखे। साथ ही उन्होंने 1 सप्ताह के भीतर इस मामले की जांच कर रिपोर्ट आयोग को भेजने के भी निर्देश दिए।