उत्तराखंड के सभी इलाकों में अखिल भारतीय करणी सेना का होगा गठन
देहरादून : अखिल भारतीय करणी सेना की समीक्षा बैठक , विकास थापा जिला अध्यक्ष देहरादून के अगुवाई में उनके निवास स्थान सहस्त्रधारा रोड में की गई जिसमे हिदुत्व की सुरक्षा के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी, साथ ही उत्तराखंड के सभी इलाकों में अखिल भारतीय करणी सेना का गठन करने पर विचार किया गया और जल्दी ही सम्पूर्ण उत्तराखंड का भ्रमण किया जायेगा। विकास थापा ने कहा की वर्तमान में हिंदुत्व को आगे बढ़ाने व हिंदू को जगाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जायेगा । उत्तराखंड राज्य में बढ़ रहे नशे पर रोकथाम लगाने के लिये युवाओ को जागरूकता अभियान से जोड़ा जायेगा । अखिल भारतीय करणी सेना में अधिक से अधिक सदस्य जोड़ना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। इस समीक्षा बैठक में सभी पदाधिकारी शामिल थे।