परिषदीय परीक्षा 2023 को घोषित परीक्षा फल में अंबावती दून वैली इंटर कॉलेज पंडितवाडी देहरादून का शानदार प्रदर्शन

देहरादून : परिषदीय परीक्षा 2023 के 25 मई को घोषित परीक्षा फल में अंबावती दून वैली इंटर कॉलेज पंडितवाडी देहरादून का शानदार प्रदर्शन रहा ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डी सी भट्ट जी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष इंटर की बोर्ड परीक्षा में 37 परीक्षार्थी पंजीकृत थे ।प्रथम श्रेणी में 12 छात्र/छात्राओं ने तथा द्वितीय श्रेणी में 20 छात्र- छात्राओं ने प्राप्त की। इस प्रकार इंटर में विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 86% रहा। इंटर में कुमारी नेहा चौहान ने सर्वाधिक 86% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ,कुमारी निशा 76%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, कुमारी मनीषा ने 72% अंक प्राप्त किए ।
इसी प्रकार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 60 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से प्रथम श्रेणी में 10 छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा इस प्रकार हाई स्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 90% हाईस्कूल में कुमारी गीतांजलि 76% आजाद सहानी ने 73% तथा कुमारी अंकिता ने 72% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित महसूस कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी सफल परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त किए हुए और असफल परीक्षार्थियों को मायूस न होकर पुनः अधिक प्रयास से पढ़ाई में सफल होने की कामना व्यक्त की। प्रधानाचार्य जी ने सभी शिक्षकों, कार्मिकों और अभिभावकों को इस शानदार परीक्षा फल के लिए आभार व्यक्त किया।