विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूरी उतरी किक्रेट के मैदान में, लीग मैच का किया यहॉ उद्घाटन, कहा कोटद्वार के लिए स्टेडियम निर्माण का करूंगी हर संभव प्रयास

कोटद्वारः विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूरी ने आज क्रिकेट एसोसिएशन पौड़ी एवं क्रिकेट एसोसियेशन ऑंफ उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान मे कलालघाटी कोटद्वार में चतुर्थ जिला स्तरीय लीग मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक दृष्टिकोट से भी आम जनमानस के लिए अति आवश्यक है, जिनसे शरीर से कई रोग दूर होते हैं, क्योंकि खेल व्यक्ति को स्फूर्तिवान और उर्जावान तो बनाता ही है, साथ ही शारीरिक तौर पर पर भी स्वस्थ बनाता है। इसके अतिरिक्त खेल भावना से व्यक्तित्व का भी विकास होता है, अतः खेल को खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि कोटद्वार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए कोटद्वार क्षेत्र में एक बड़े स्टेडियम के निर्माण का प्रयास करूंगी जिसमें सभी खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और खेल के क्षेत्र में कोटद्वार का युवा प्रतिनिधित्व कर सके।