कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल और शैलेन्द्र रावत ने किया यमकेश्वर के डांडा मंडल क्षेत्र के आपदा प्रभावित गाँव का दौरा, डबल इंजन की सरकार को बताया असफल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल और शैलेन्द्र रावत ने किया यमकेश्वर के डांडा मंडल क्षेत्र के आपदा प्रभावित गाँव का दौरा, डबल इंजन की सरकार को बताया असफल
Spread the love

 

देवराना- रामकेश्वर- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व राजस्थान के सह प्रभारी गणेश मोदियाल पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद डबराल ब्लॉक अध्यक्ष क्रांति कपरुवान ने आज देवराना गांव जाकर प्रभावित परिवारो का हालचाल जाना, इस दौरान की गोदियाल ने हैरानी व्यक्त की कि आपदा के 10 दिन बीत जाने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक रेनु बिष्ट आज तक प्रभावित क्षेत्र का दौरा नहीं कर पायी, और न ही सरकार के मन्त्री एवं मुख्यमंत्री इस गांव की त्रासदी की खबर तक नहीं ले रहे। 48 प्रभावित परिवारों के लिए केवल दो छोटे -टेंट दिए गये जिनमें बमुश्किल से 4 आदमी ही रह सकते है। इस पर उन्होंने खेद व्यक्त किया और सरकार द्वारा ग्रामीणों के साथ इस भद्दे मजाक करने पर रोष प्रकट किया। उन्होंने पीड़िता दीपा देवी के आवास का मौके पर जाकर मुआयना किया तथा अमरदेव देवरानी के क्षतिग्रस्त आवास का भी मुआयना किया, उन्होंने कहा कि धामी सरकार यदि इस गाँव का समुचित विस्थापना नहीं करती तो हम सरकार की घेरा बन्दी करेंगे तथा जरूरत पड़े तो आन्दोलन व भूख हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेगे। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर भी आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी के साक्ष्य छिपाने के लिए तो रात में 2 बजे जे.सी.बी. चला दो जाती है परन्तु देवराना गांव के ग्रामीणों की पीड़ा देखने के लिए समय नहीं है।

पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि डबल इंजन सरकार का कोई इंजन समय पर काम नहीं कर रहा, अभी तक कोई जिम्मेदार प्रतिनिधि पीडित परिवारों को आवश्वत नहीं कर पाया कि आखिर ग्रामीण कहा जायें। उन्होंने कहा कि जब तक गावे का विस्थापन नहीं किया जाता, तब तक अस्थायी रूप से पक्के टेन्ट लगभग 25 परिवारों हेतु उपलब्ध कराये जाये, पेयजल व्यवस्था सुचारु , बिजली व्यवस्था व राहत सामग्री की व्यवस्था की जाय, उन्होंने कहा कि आज भी देवराना से पीछे 8 ग्राम पंचायतों का सपंर्क भी टूट गया तथा वहाँ लगभग 12 वाहन फंसे हुए हैं, उन्हें निकालने की व्यवस्था की जाय।

उन्होने मल्ला गंगा भोगपुर, तल्ला गंगा भोगपुर और स्वर्गाश्रम का दौरा भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि बीन नदी पुल व कौड़िया’- किमसार मार्ग तथा कौड़िया में तटबंध नहीं बनाये जाने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा की 23 वर्षो से भाजपा के विधायक होने और 6 साल से डबल इंजन सरकार होने कर बाद भी पुल का न बनना बहुत गंभीर विषय हैं।

, उन्होंने कहा की धारकोट में गजेन्द्र सिंह, कचुडा में भूमिधंसाव कसाण में शशि देवी, शाँति प्रसाद, रुपेन्द्रसिहं, तल्ला बनास में. खितपत सिंह, पुष्कर सिंह आदि की क्षति हुई है उन्हें भी शीघ्र मुआवजा दिया जाय। इस मौके पर ग्राम प्रधान पिंकी देवी, मुकेश देवरानी, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह, विनोद नेगी, अरविंद बिष्ट, दिनेश पवार, जे. पी. कंडवाल, भरोवा कंडवाल, नरेश देवरानी, त्रिलोक नेगी: मनोज देवरानी, कमलेश ग्वाड़ी , सुन्दर दास, राजेन्द्र नेगी, बचन बिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष प्रधान संगठन उत्तराखण्ड सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।