धूमधाम से मनाया गया मानस इंटरनेशनल स्कूल माजरी ग्रांट देहरादून का  सौगात वार्षिकोत्सव,

धूमधाम से मनाया गया मानस इंटरनेशनल स्कूल माजरी ग्रांट देहरादून का  सौगात वार्षिकोत्सव,
Spread the love

देहरादून : मानस इंटरनेशनल स्कूल माजरी ग्रांट देहरादून में वार्षिकोत्स्व का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सासंद रमेश पोखरियाल निशंक, विशिष्ट अतिथि निवेदिता कुकरेती आईपीएस, बृज भूषण गैरोला ,विधायक, डोईवाला एवं शांति अमोली बिंजोला ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा नंदा राज जात्रा, गढ़वाली गीत पर खूबसूरत नृत्य कर सबको झूमने को मजबूर किया , साथ ही नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। सत्यभामा, द्वारा श्रीकृष्ण की तुलादान करने का सुन्दर नृत्य अभिनय किया गया।

बच्चों द्वारा भारतीय संस्कृति, उत्तराखण्ड संस्कृति, विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्य, पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक के बहिस्कार पर नाट्य प्रस्तुति और चन्द्रयान की सजीव प्रस्तुति से दर्शकों को मुग्ध किया। प्री-प्राईमरी के छोटे छोटे बच्चों ने स्वागत गीत, माता-पिता के प्रति आभार तथा डिस्को डांस पर मनमोहक प्रस्तुति दी। भरतनाट्यम, राजस्थानी कालबेलिया और पंजाबी भंगड़ा और योग और देशप्रेम की प्रस्तुति पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

विशिष्ट अतिथि निवेदिता कुकरेती ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमे बाहरी प्रेरणा से ज्यादा आंतरिक प्रेरणा से हम बेहतरीन नागरिक बन सकते हैँ, शिक्षक अभिभावक और बच्चे एक दूसरे के पूरक होते हैँ। वहीँ स्थानीय विधायक बृज मोहन भूषण गैरोला ने कहा की मानस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ उनके बहुमुखी व्यक्तिव का निर्माण कर रहा है।

 

मुख्य अतिथि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा की शिक्षक और छात्र छात्राओं के संयुक्त प्रयास से ही ऐसे भव्य कार्यक्रमो का आयोजन होता हैँ, इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से हमे अपनी लोक संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता हैँ, उन्होने कहा की जों अपनी संस्कृति को खो देता हैँ वह समझो अपने को खो देता हैँ। हम कहीं भी जाये लेकिन अपनी संस्कृति को नहीं छोड़ना चाहिए।

डा. निशंक ने शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार नवीन पाठ्यक्रम नवीन मूल्यांकन नीति, रोजगार परक शिक्षा पर बल दिया। विधायक श्री बृजभूषण गैरोला जी ने मानस इण्टरनेशनल स्कूल की ग्रामीण बच्चों को समसामयिक शिक्षा सेवा की सराहना की। श्रीमती निवेदिता कुकरेती ने छात्रों को लगन, मेहनत के साथ लक्ष्यकेन्द्रित होकर पढ़ाई और शैक्षणिक के साथ साथ सहशैक्षणिक शिक्षा, खेलकूद और गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिसे प्रेरित किया।

 

सी.बी.एस.ई. परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मेधावी छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्ठता शील्ड दिया गया। राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले छात्रों तथा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में चयनित छात्रों को भी पुरस्कार दिया गया।

 

स्कूल के संस्थापक और निदेशक श्री एन. पी. अमोली और प्रिसीपल श्रीमती मीनाक्षी अमोली ने अतिथियों का स्वागत किया, शाल और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल अधीक्षक श्रीमती नीलिमा नैथाणी ने मंच संचालन किया और स्कूल कोर्डिनेटर श्रीमती अंजू गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

उत्तराखण्ड की संस्कृति और विशेषकर गढ़वाली बोली, भाषा, लोकगीत, लोकसंस्कारों के संरक्षण और संवर्धन के लिये अद्वितीय कार्य हेतु आल इण्डिया रेडियो देहरादून की उद्घोषिका, लेखक, कवियित्री और लोककलाकार श्रीमती शांति अमोली बिंजोला का लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। लोक गीतों और मांगल गीतों पर अध्यन कर रही शांति अमोली बिंजोला ने कहा की हमारे संस्कारो में मांगल गीतों का बड़ा महत्व हैँ। हमे अपनी भावी पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा के साथ अपनी लोक संस्कृति को भी सिखाया जाना जरूरी हैँ। उन्होने कहा की मानस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैँ। विद्यालय स्तर पर भी लोक संस्कृति पर विचार विमर्श और कार्यशालाओ का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा की वह अपने पाल्यो को महान साहित्यिकारो की पुस्तको पढ़ाना चाहिए, और उनके जीवन के विषय में बताना चाहिए एक अच्छा साहित्य हमेशा एक अच्छे कुशल व्यक्तित्व का विकास करता हैँ और आंतरिक प्रेरणा को विकसित करता हैँ।

स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी अमोली ने बताया की नई शिक्षा प्रणाली के प्रेणता रमेश पोखरियाल निशंक जों की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी हैँ के द्वारा आधुनिक नई शिक्षा प्रणाली को लागू किया गया हैँ, यह शिक्षा छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को एक नई विजन देगी। उन्होने कहा की बच्चों की परवरिश किसी साधना से कम नहीं होती, और माँ बाप की सेवा किसी आराधना से कम नहीं होती हैँ। उन्होंने कहा की वार्षिकोत्सव से विद्यार्थियों में नया उत्साह होता हैँ और उनकी बहुमुखी प्रतिभा में निखार आता हैँ।

अभिभावकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राजकुमार मण्डल अध्यक्ष  प्रतापसिंह बस्सी, पार्षद  ईश्वर रौथान, श्री राजेश कुंवर, प्रधान जीवनवाला  परमजीत लाडी,  विनोद राणा,  रमेश चन्द्र शुक्ला, डा. राजेन्द्र भण्डारी, सुधीर अमोली, भवानी शंकर अमोली, रतन अमोली, कैलाश अमोली, विद्यादत्त अमोली उपस्थित रहे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *