दुःखद खबर यमकेश्वर सिल्डी निवासी सेना में तैनात जवान आकाश भण्डारी की शहादत की सूचना
यमकेश्वर : यमकेश्वर सिल्डी गांव निवासी आकाश भण्डारी पुत्र अजय पाल भण्डारी फिरोजपुर पंजाब में तैनात था जिसकी शहादत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने से आकाश भण्डारी की शहादत हुई है, उनके साथ अन्य दो जवानों की भी शहादत और घायल होने की सूचना है।
बता दे कि यमकेश्वर सिल्डी गांव निवासी आकाश भण्डारी 2017 में सेना में भर्ती हुए थे और उनकी तैनाती फिरोजपुर में थी। आकाश भंडारी के पिता अजय पाल सिंह भंडारी दिल्ली संसद भवन में तैनात है, और उनकी माता जी कैंसर से पीड़ित है एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा है। उनका एक बड़ा भाई है। आकाश भण्डारी के पार्थिव शरीर को लाया जा रहा है। आकाश भण्डारी के शहादत होने की खबर से पूरे यमकेश्वर क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।