यमकेश्वर के नौंगॉव न्याय पंचायत के इन गॉवों में पानी की किल्लत, प्राकृतिक स्त्रोतों में भी उपलब्ध नहीं है पानी
यमकेश्वरः गर्मियों के समय में यमकेश्वर क्षेत्र में पानी की किल्लत होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यमकेश्वर के नौंगॉव न्याय पंचायत के अन्तर्गत तिमली अकरा, एवं उड्डा गॉव एवं बुकण्डी में पानी केप्राकृतिक स्त्रोंतो में पानी कम हो गया है, साथ ही नलों पर भी पानी नहीं आ रहा है जिस कारण पानी की किल्लत हो गयी है। यमकेश्वर के इसी तरह खरदूणी ग्राम सभा में भी पानी की किल्लत हो रही है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के लिए जल संस्थान द्वारा पानी के टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है किंतु वह पूरा नहीं हो रहा है।
तिमली अकरा के प्रधान के पति गबर सिंह असवाल का कहना है कि पानी के टैंक खाली हो गये हैं, और तिमली अकरा के प्राकृतिक स्त्रोत चमेली एवं कुंज में पानी सूखने के कारण ग्रामिणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान मे प्रवासी अपने गॉव गर्मियों की छुट्टियों में आये हुए हैं जिस कारण उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में गॉव में 45 परिवारों के लगभग 250 से अधिक लोगों के सामने पानी का संकट आ गया है। उन्होंने बताया कि जल संस्थान के द्वारा पानी के टैंकर से पानी की आपूर्ति हो रही है, कितुं वह पर्याप्त नही हो रहा है।
ग्रामीणों ने मॉग की है कि गुजराड़ी तोली गदेरा से पानी की पम्पिंग योजना के द्वारा नौंगाव में पानी का टैंक बनाकर पानी की आपूर्ति पूरे नौंगाव न्याय पंचायत के लिए की जा सकती है, इससे पानी की समस्या का समाधान हो सकता है।