यमकेश्वर बूँगा गाँव क़े होनहार आदर्श भट्ट का देहरादून में आयोजित प्रथम क्रीड़ा भारती निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन जारी 

यमकेश्वर बूँगा गाँव क़े होनहार आदर्श भट्ट का देहरादून में आयोजित प्रथम क्रीड़ा भारती निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन जारी 
Spread the love

ऋषिकेश के एनडीएस स्कूल के छात्र आदर्श भट्ट का देहरादून में आयोजित प्रथम क्रीड़ा भारती निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन जारी

 

निशाने बाज़ी के क्षेत्र में निरंत्तर अपना परचम लहरा रहे यमकेश्वर के उदीयमान निशानेबाज़ आदर्श भट्ट ने राजधानी देहरादून के बुल्स आई एकेडमी में चल रही प्रथम क्रीड़ा भारती निशानेबाज़ी प्रतियोगिता मे एक बार फिर काँटे के मुक़ाबले मे रजत पदक पर क़ब्ज़ा कर क्षेत्र को एक बार फिर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया ईससे पहले भी आदर्श भट्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर चुके हैं और नार्थ ज़ोन सहित राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है आज काँटे के मुक़ाबले मे ईस बहु प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का रजत पदक अपने नाम करने में सफल रहे ।ऋषिकेश के एनडीएस स्कूल मे दसवीं के छात्र आदर्श भट्ट ने बताया कि वो निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिये दिन रात मेहनत कर रहे हैं व देश के लिये ओलंपिक पदक जीतना ही उनका लक्ष्य है जिसको लेकर आदर्श ने बताया कि उनके पिता जो कि पूर्व सैनिक हैं सुदेश भट्ट उनकी पुरी हौसलाफजाई करते हैं और देश के जिस भी कोने में प्रतियोगिता हो वो आदर्श को वहाँ मैच खेलने के लिये पुरा सहयोग करते हैं अभी तक राज्य से बहार भी कई बड़ी प्रतियोगिता में वो हिस्सा ले चुका है जिससे उसका अनुभव व आत्म विश्वास बढ़ा है मूल रुप से पौडी गडवाल के यमकेश्वर विकास खंड के बूंगा गाँव निवासी आदर्श भट्ट के पिता पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बताया कि आदर्श अपने खेल के प्रति बहुत ही गंभीर व कड़ी मेहनत कर रहा है जिसके लिये वो भी हर समय उसकी हौसलाफजाई व प्रोत्साहन करते रहते हैं आदर्श कि अभी तक की उपलब्धियों के लिये सुदेश भट्ट ने उसके कोच व गुरुजनों के सहयोग के लिये धन्यवाद ब्यक्त किया जो लगातार उसका मार्ग दर्शन व हौसलाफजाई करते रहते हैं आज पदक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री एवं उत्तराखंड राईफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक डा. शैलेंद्र ने पदक विजेताओं की हौसलाफजाई करते हुये उन्हें भविष्य के लिये देश के लिये ओलंपिक पदक जीतने के लिये प्रेरित कर समस्त निशानेबाज़ों को उज्जवल भविष्य के लिये शुभ कामनायें प्रेषित करी

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *