वनतंरा रिजॉर्ट को तोड़ने वाली जेंसीबी मशीन के संबंध में जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने कही यह बात
यमकेश्वरः अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के बाद आधी रात को वनतंरा रिजॉर्ट में जेसीबी मशीन प्रकरण हर रोज नया मोड़ लेता जा रहा है। पूर्व में जब रिजार्ट में जेसीबी मशीन से तोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े होने लगे और जनता ने इसे सबूत मिटाने के आरोप लगने लगे। प्रशासन द्वारा जब इस बात से इंकार किया गया कि उनके स्तर से रिजॉर्ट तोड़ने के लिए कोई भी आदेश जारी नहीं किये गये तो मामला और उलझ गया।
मीडिया और सोशल मीडिया में जेसीबी मशीन किसके द्वारा लगवायी गयी यह सवाल जब उठने लगे तो आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे पर लगने शुरू हो गये, इसी बीच एक नया मामला सामने आया। जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने मुख्य अंभियंता लोक निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित किया उसमें स्पष्ट रूप से कह रहीं है कि उनका नाम साजिशन इस मामले में फसायां जा रहा है। उन्होने लिखा है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उनके कहने से रिजॉर्ट में मशीन भेजी गयी थी, जबकि जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि उन्होंने उक्त अधिकारी से सिर्फ यह जानने के लिए फोन किया था कि उक्त मशीन किसके द्वारा भिजवाई गयी है। अब आरोप प्रत्यारोप में एक दूसरे के ऊपर डालकर मामले को उलझाया जा रहा है।
वहीं जिला पंचायत सदस्य आरती गौड ने मॉग की है कि इस पर जॉच की जानी चाहिए जो भी दोषी हो उसे सजा दी जानी चाहिए, मेरे को उक्त प्रकरण में अनावश्यक फंसाया जा रहा है, क्योंकि एक जिला पंचायत सदस्य इतने बडे संवेदनशील प्रक्रिया में प्रशासनिक निर्णय नहीं ले सकती है।