यमकेश्वर: लम्पी वायरस के निदान के लिए घुघती बसूती वेलफेयर एसोसिएशन और मैपेई सयुंक्त तत्वाधान में निशुल्क जांच और दवाइयो का वितरण
यमकेश्वर: यमकेश्वर क्षेत्र गौ वंश में फैली लम्पी नामक वायरस के रोकथाम के लिए घुगुती बसूती वेलफेयर एसोसिएशन एवं मेपेई के सयुंक्त तत्वाधान में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पशुपालको को निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई।
गौ वंश के लिए एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन कांडी, ठागर, पंचूर, कुलेथा, गणेशपुर, माँगथा, आदि स्थानो पर क्षेत्रीय पशुपालको को चिकित्साकीय परामर्श एवं सावधानी बरतने के संबंध में जानकारी तथा रोकथाम के लिए निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। चिकित्सा शिविर में लगभग 320 स्थानीय पशुपालको द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिन्हे मवेशियों के लिए दवाईया वितरित की गई।
घुघती बसूती वेलफेयर से जुड़े सदस्य चिकित्सा शिविर आयोजन की व्यवस्था की गई। साथ ही कार्यक्रम से जुड़े अन्य सदस्य पैरावेट मुकेश गौड़, फ़ार्मसिस्ट पुनीत कंडवाल, भास्कर ध्यानी, मैपेई के संजय भल्ला, महंत संजय पुरी आशुतोष कंडवाल, अमित कोटियाल का सहयोग रहा। महेन्द्र बिष्ट ग्राम प्रधान महावीर सिंह एवं सुशील बडोला द्वारा स्थानीय स्तर उक्त कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग किया गया है।