स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग में छात्र-छात्राओं ने नये प्रवेशार्थियों के स्वागत कार्यक्रम में दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
देहरादूनः स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग देहरादून में सत्र 2021-22 में प्रवेश लेने वाले नये छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग, पोस्ट बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग, एम0 एस0सी0 नर्सिग जी0एन0एम0 और ए0एन0एम0 द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने स्वागत हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नये प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, गीत आदि प्रस्तुत किये। इस अवसर संस्थान में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर लिटिल ट्रीशा ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि नर्सिग क्षेत्र में आज जिस तरह से विद्यार्थी नये मुकाम हासिल कर रहे हैं, उससे नर्सिग क्षेत्र में चुनौतियॉ बढ गयी हैं, ऐसे में छात्र-छात्राओं को अपने आप को तैयार करना होगा , इसलिए संस्थान में अनुशासित तरीके से रहने एवं संस्थान की गरिमा को बरकरार रखने की अपील की है।
वहीं इस मौके पर सस्थान के प्राचार्य, रामकुमार शर्मा ने कहा कि आज नर्सिग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के विकल्प बढ गये हैं, आज हमारे संस्थान से पास आउट होने वाले विद्यार्थी एम्स व प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं, उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि वह हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारे लेकिन इसके साथ वह अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर जिस उद्देश्य से वह संस्थान में नर्सिग की पढाई हेतु आये हैं, उस पर विशेष ध्यान दे।
इस मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक, राजकुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश पाण्डे, हरीश ममगाई, मनीष जगरिया, मंयक जैमिनी, पूजा गोदियाल, के चित्रा, बिजया मोहन्ता, ज्ञानेन्द्री तोमर, दीपक जोशी, अखिलेश काला अंकित तिवारी, मोहित उनियाल, आयुष चौखियाल, निधि शुक्ला, वंदना ठाकुर, विजया मोहन्ता, जानकी गैरोला, नीता बिष्ट, सुनील नेगी, पंकज पंवार, राकेश ढकरियाल, आदि अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।