उत्तराखंड

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने आईडीपीएल स्कूल में छात्र छात्राओं के साथ किया पौधारोपण

Spread the love

आज राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में महिला आयोग की  अध्यक्ष  कुसुम कंडवाल द्वारा औचक निरिक्षण किया गया जिसमें उन्होंने महिलाओं तथा नारी शक्ति पर हो रहे शोषण कि प्रति छात्र छात्राओं को जागरुक किया । उन्होंने विद्यालय में पौधा रोपण कर वृक्षारोपण के हरेला पर्व में भी प्रतिभाग किया ।
नारी सृष्टि की जननी है इसका संरक्षण संवर्धन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यह बोलते हुए उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यदि समाज में नारीश सशक्त होंगी तो समाज उन्नति करेगा अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि ‘ यत्र पूज्यनते नारी तत्र रमंते देवता’ हमारे वेद शास्त्रों में भी नारी को सर्वोपरी माना गया है । इसके साथ ही विद्यालय में सभी को समान अधिकार प्राप्त है चाहे वह बालक हो या बालिका ।


इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, नगर निगम ऋषिकेश की पार्षद श्रीमती सुन्दरी कंडवाल,पार्षद लक्ष्मी राव रावत, माया घाले, विमलेश शर्मा, विनिता बिष्ट, शशि सेमल्टी, पुनीता भंडारी , शशि राणा , गीता मित्तल, मधु शर्मा, गणेशी पयाल, आर. पी. भारद्वाज, पंकज सती, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, एल. एम. जोशी, विजय पाल सिंह, श्याम सुन्दर रयाल, हरेंद्र राणा, सुशील रावत, ज्योति किरण लोहनी, आर. पी. नौटियाल, ललित कुमार चौहान सहित समस्त विद्यालय परिवार ने शिरकत की । कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक पंकज सती ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *