चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं ने दिखा उल्लास, 2.67 लाख ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं ने दिखा उल्लास, 2.67 लाख ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण
Spread the love

देहरादून। चार धाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए ही 2.67 लाख श्रद्धालू पंजीकरण करा चुके हैं। जीएमवीएन की बुकिंग भी 4.33 करोड़ के पार पहुंच गई है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसी बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी से मास्क पहनने की अपील की है। इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 के बढ़ते खतरे को देखते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी से मास्क पहनने की अपील की। कहा कि बीमारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए जरुरी है कि सभी लोग मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग करें। सरकार की जारी गाइडलाइन का भी पालन करें।

कहा कि इस बार चार धाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। पर्यटकों से अनुरोध किया कि इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसकी रोकथाम को गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाए। कहा कि अभी तक केदारनाथ और बदरीनाथ धाम आने के लिए 267434 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। केदारनाथ को 147240 और बद्रीनाथ के लिए 120194 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इस संख्या का इस बार रिकॉर्ड संख्या में पहुंचना तय है। इसी बढ़ती संख्या के कारण अभी तक जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों के लिए 43360478 रूपये की बुकिंग आ चुकी है। 16 फरवरी से ये बुकिंग हुई थी। श्रद्धालुओं की इस बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी में लगा है।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *