हरेला को बनाएंगे राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस आम समाज की भागीदारी के साथ धाद ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

हरेला को बनाएंगे  राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस आम समाज की भागीदारी के साथ  धाद  ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
Spread the love

रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, महनिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंसीधर तिवारी, प्रमुख अभियंता लोकनिर्माण विभाग अयाज अहमद, ने किये हस्ताक्षर

हरेला पर्व पर गुरु राम राय इंटर कॉलेज नेहरू ग्राम और पी डब्लू डी में किय गया पौधरोपण

देहरादून l हरेला उत्तराखंड की धरती से उपजा है लेकिन इसका सन्देश वैश्विक है इसलिए यह हमारा राश्ट्रीय पर्यवरण दिवस घोषित हो. हरेला के अवसर पर इसके लिए प्रदेश और देश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा धाद की पहल पर आज इस अभियान का शुभारम्भ किया गया अभियान की घोषण धाद के केंद्रीय अध्यक्ष लोकेश नवनि द्वारा की गयी. उन्होंने कहा कि हरेला का अवसर वर्षा ऋतू चक्र का है जब धरती पौधो को लगाने के लिए उर्वर रहती है और पौधो के लगने के और बचने की संभावना सबसे अधिक रहती है इसलिए पुरे देश में इस समय पौधे लगाए जाने चाहिए इसलिय यह जरुरी है हरेला राष्ट्रिय पर्यवारण द्यौस बने जिसमे पुरे देश के लोग इस पर्व के साथ जुड़ सके l

हरेला घी संग्रांद के एक माह के प्रस्तावित कार्यक्रम का शुभारम्भ आज गुरु राम राय नेहरू ग्राम के प्रांगण में पौधा रोपण के साथ हुआ पौधरोपण रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ शिक्षा महनिदेशक बंसीधर तिवारी।कॉलेज की प्रधानचार्य प्रतिभा पाठक, कोना कक्षा का कार्यकर्म के संयोजक गणेश उनियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर धाद द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत पहाड़ी टोपी तथा हिमालयी पहाड़ी अनाज की फंची द्वारा किया गया l आयोजन का शुभारम्भ कुमाउनी लोक परम्परा शगुनाखर के साथ हुआ इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुति नंदा राजजात की डोली और अन्य पर्वतीय नृत्य प्रस्तुत किये गए धाद की लोक संस्कृति टीम शांति बिंजोला और रक्षा बौड़ाई ने बच्चो को थडिया चौंफला के नृत्य सिखाये और सभा में उपस्थित लोगों ने भी इसमें भाग लिया l

महनिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी जी ने धाद संस्था और स्कूल की प्रधानाचार्य मती प्रतिभा पाठक जी के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य मे भी इसी तरह बच्चों और संस्कृति के बीच जुडाव को प्रोत्साहित करने को बढावा देने की बात की l
माननीय उमेश शर्मा काऊ जी ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का मह्त्व बताया l उन्होंने बच्चों को हर वर्ष पौधारोपण करने व पौधों की देखरेख करने को भी कहा l

कॉलेज की प्रधानचार्य प्रतिभा पाठक ने कहा की विद्यालय हमेशा से पर्यवरण के कसंरक्षण में अग्रणी रहा है और सीके साथ ही प्रदेश की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए भी समय समय पर गतिविधियान करता रहा है इस अवसर पर धाद की टीम द्वारा बच्चों को हरेला, हरियाली व उत्तराखण्ड के परंपरागत अन्न की उपयोगिता की जानकारी दी गई। धाद की ओर बच्चों के लिए उत्तरखंड के लोक और परम्पराओं पर एक सवाल जवाब राउंड भी रखा गया जिसमे बच्चों से विषय से जुड़े प्रश्न पूछे गए, सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया l सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

,वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारी गुरुराम रे एजुकेशन मिशन चंद्रमोहन सिंह पयाल,धाद सामाजिक संस्था के अध्यक्ष लोकेश नवानी जी ,नेहरुग्राम के पार्षद नरेश रावत , धाद सामाजिक संस्था सचिव तन्मय ममगाईं जी,प्रधानाचार्य गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज राकेश मोहन डबराल जी,उपराज्य परियोजना निदेशक अत्रेश सयाना जी,बीपी मैन्दोली जी शांति जिज्ञाशू,गणेश उनियाल कुलदीप भण्डारी, रक्षा बोडाई, शांति बिंजोला, कुसुम पंत विमला रावत,सुधा बहुखंडी, नीरज रावत, रेनू नेगी रेनुजा, आशा डोभाल , कुसुम गुसाईं ,शैली पांथरी, शुभम , विश्वास गुप्ता सौरव अग्रवाल आदि रहे। आदि ने मंच पर उपस्थित रहकर बच्चों का मनोबल बढ़ाने में सहयोग किया। विद्यालय के शिक्षक प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक, प्रकाश बड़थ्वाल, गोविंद रावत, पद्मिनी, राजेन्द्र प्रसाद, रचना , सारिका, कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

पी डब्लू डी कर्मियों ने नागल पल के समीप रोप गए 125 फलदार पौधे

प्रमुख अभियंता उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग अयाज अहमद ने सड़क किनारे पौधरोपण की अपील की

धाद की पहल पर हरेला घी संग्रांद आयोजन में पी डब्लू दी के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने प्रांगण में 125 फलदार पौधे रोपित किये। इस वस्र पर पि डब्लू दी के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद अभियंता, मुख्य अभियंता चंद्र मोहन पांडेय अधीक्षण अभियंता अनिरुद्ध भंडारी अधिशाषी अभियंता डी सी नौटियाल के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

इस अवसर पर अयाज अहमद ने हरेला की इस पहल को सराहन करते हुए इसमें विभाग से सड़क किनारे में पौधे रोपित करने के लिए सामाजिक संस्थाओ का सहयोग करने की अपील की उन्होंने धाद के हरेला को राष्ट्रिय पर्यवरण दिवस घोषित करने के अभियान के पक्ष में हस्ताक्षर करके समर्थन जाहिर किया चंद्र मोहन पांडेय ने कहा कि वह धाद की इस पहल के 2010 से साक्षी है जिसके चलते आज हरेला पुरे प्रदेश में मनाय जा रहा है धाद के उपाध्यक्ष डी सी नौटियाल ने हरेला को लोक संस्कृति के साथ पर्यवरण को जोड़ने की धड़ की मुहीम रंग ला रही है और आज हरेला उल्लास के साथ पुरे प्रदेश में मनाया जा रहा है इस अवसर पर मुश्ताक आलम सुभाष देवलियाल प्रणवीर सिंह संजय पंत टी सी पंत पी के खैरा कपिल कुमार के के उनियाल चंदू काला उषा भंडारी आदि मौजूद थे

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *