रुड़की से कोटद्वार जाने के लिए सीधी बस सेवा हुई बंद
रुड़की। रुड़की से यदि आप कोटद्वार जाना चाहते हैं तो आपको रोडवेज बस की सुविधा नहीं मिलेगी। नजीबाबाद-बिजनौर मार्ग पर काम होने से संचालन बंद कर दिया गया है। रुड़की डिपो में निगम और अनुबंधित बसों की संख्या करीब पैंतीस के आसपास है। चंडीगढ़, कोटद्वार, हल्द्वानी, दिल्ली, रुड़की और देहरादून आदि रूट पर रुड़की डिपो की बसों का संचालन होता है। इसके अलावा यूपी और उत्तराखंड के अन्य डिपो की बसें भी रुड़की से होकर गुजरती है।
बड़ा बस अड्डा होने से यहां से पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल तक की बस सेवा उपलब्ध रहती है। फिलहाल रुड़की से कोटद्वार को रोडवेज की सीधी बस नहीं मिल पाएगी। कनिष्ठ केंद्र प्रभारी राम कुमारी ने बताया कि रुड़की से कोटद्वार के लिए सुबह छह बजे नियमित एक बस का संचालन होता था। उसे फिलहाल मार्ग अवरुद्ध होने पर बंद कर दिया गया है। बस को लोकल रूट हरिद्वार, देहरादून पर भेजा जा रहा है।