यमकेश्वर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर के शिक्षक डॉ अतुल का शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित

यमकेश्वर  के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर  के शिक्षक डॉ अतुल का शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित
Spread the love

 

देहरादून : राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर में कार्यरत गणित शिक्षक डॉ अतुल बमराडा एवम पौड़ी जिले के पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं वर्तमान संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिखा डॉ आनंद भारद्वाज द्वारा किए गए शोध *द इंपैक्ट ऑफ कोकैरीकुलर एक्टिविटीज ऑन टीचिंग लर्निंग प्रोसेस इन पौड़ी गढ़वाल डिस्ट्रिक्ट ऑफ उत्तराखंड* को *जर्नल ऑफ टीचर एजुकेशन एंड रिसर्च* के अठारवें अंक में प्रकाशित किया गया है। इस शोध में कक्षा कक्ष शिक्षण में आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तृत रूप से अध्ययन किया गया है। जिसके फलस्वरूप शोधकर्ताओं ने पाया कि विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों से जहां कक्षा कक्ष शिक्षण प्रभावित होता है, वहीं इस प्रकार के क्रिया कलापों को यदि उचित शिक्षणशास्त्र का प्रयोग कर पाठ्योजना में सम्मिलित किया जाए तो इससे बच्चों के सीखने में गुणोत्तर वृद्धि होती है। साथ ही यह शोध शिक्षकों द्वारा पाठ्य सहगामी गतिविधियों को सीखने के प्रतिफलों से जोड़कर कक्षा कक्षा शिक्षण से जोड़ने पर भी ध्यान आकर्षित करता है। इस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए शोधकर्ताओं द्वारा दो वर्ष के अथक प्रयासों से प्राइमरी एवम सेकंडरी डाटा का अध्ययन किया गया। उनके द्वारा किए गए इस शोध को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रिव्यू पैनल द्वारा चयनित कर इस अंक में स्थान दिया गया है। जर्नल के इस अंक में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा, गलगोटिया विश्विद्यालय, के आर मंगलम विश्वविद्यालय एवम दिल्ली विश्वविदयालय के प्राध्यापकों के शोध पत्रों को भी स्थान दिया गया है।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *