उत्तराखंड बीजेपी से डॉ कल्पना सैनी जाएंगी राज्यसभा, कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनाव

उत्तराखंड बीजेपी से डॉ कल्पना सैनी जाएंगी राज्यसभा, कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनाव
Spread the love
विधानसभा चुनाव 2022 में महिला मतदाताओं का मिला था भारी समर्थन
-गढ़वाल से विधानसभा अध्यक्ष, कुमाऊँ से कैबिनेट मंत्री अब मैदान से राज्यसभा सांसद
उत्तराखंड से रिक्त होने जा रही राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा ने डा कल्पना सैनी को प्रत्याशी बनाया है। शिक्षाविद् डा सैनी वर्तमान में उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं। राज्य विधानसभा में भाजपा के पास दो-तिहाई बहुमत होने के चलते उनकी जीत तय है। इसके साथ ही पिछले कई दिनों से चल रही उस चर्चा पर भी विराम लग गया, जिसमें कहा जा रहा था कि भाजपा राज्य के बाहर से भी प्रत्याशी उतार सकती है।
वह टेक्स्ट जिसमें 'राज्य চা नाम उत्तर प्रदेश 9. Uttar Pradesh 10. 11. उम्मादवार का नाम श्री सुरेंद्र सिंह नागर 3. Shri Surendra Singh Nagar बाबूराम निषाद Shri Baburam Nishad 5. श्रीमती दर्शना सिंह Smt. Darshana Singh श्रीमती संगीता यादव Smt. Sangeeta Yadav 12. उत्तराखंड 13. Uttarakhand श्रीमती कल्पना सैनी 1. Smt. Dr. Kalpana Saini 14 बिहार Bihar 15. श्री सतीश चद्र दुबे 1. Shri Satish Chandra Dubey श्री शंभू शरण पटेल Shri Shambhu Sharan Patel 16. हरियाणा Haryana 1. कृष्ण লাল पवार Shri Krishan Lal Panwar ငါမနျာလြည် (अरण सिह) राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है
मूल रूप से हरिद्वार जिले के ग्राम शिवदासपुर-तेलीवाला (रुड़की) निवासी डा सैनी हरिद्वार जिले में भाजपा के बड़े चेहरों में शामिल हैं। डा. कल्पना सैनी भाजपा की हरिद्वार जिले की जिला अध्यक्ष रही। इसके अलावा उन्होंने रुड़की के श्री गांधी महिला शिल्प इंटर कालेज से शिक्षण कार्य शुरू किया। उन्होंने संस्कृत से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। बाद में वह इस विद्यालय की प्रधानाचार्य भी रही। इसके बाद उनको भाजपा सरकार ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मनोनीत किया था। डा. कल्पना के पति डा. नाथीराम सैनी आयुर्वेद चिकित्सक हैं वह भी समाज सेवा में सक्रिय हैं। उनके दो संतान एक बेटा और एक बेटी। रुड़की शहर के लिए यह पहला मौका है जब कोई स्थानीय व्यक्ति पहली बार राज्यसभा में जा रहा है। डा. कल्पना सैनी रुड़की और कलियर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी करती रही । हमेशा उन्होंने पार्टी फोरम पर ही अपनी बात कही और पार्टी अनुशासन पर उन्होंने हमेशा जोर दिया।
वह टेक्स्ट जिसमें 'AICC PRESS RELEASE BIENNIAL ELECTIONS THE RAJYA The Congress President Smt Sonia Gandhi has approved the candidature the following persons as Congress candidates contest biennial elections to the Rajya Sabha from the states mentioned against their names: No. States 2 3 Chhattisgarh 5 6 7 Candidates selected Shri Rajeev Shukla Smt Ranjeet Haryana ShriAjay Maken Karnataka Shri Jairam Ramesh Madhya Pradesh Shri Vivek Tankha Maharashtra Shri Imran Rajasthan Randeep Surjewala Shri Wasnik Shri Pramod Tiwari Shri Chidambaram 10 Tamil Nadu For favour of publication. Congress 24,Akbar Mn-Nou Road Leelo (MUKUL WASNIK) GenrS General Incharge- CEC 29h May. 2022' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है
डा. कल्पना सैनी को राजनीति विरासत में मिली। उनके पिता डा . पृथ्वी सिंह विकसित संघ का बड़ा चेहरा रहे हैं इसके अलावा वर्ष 1991 में वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते और उनको उत्तर प्रदेश सरकार में सिंचाई राज्यमंत्री बनाया गया था। इसके बाद 1993 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से जीत हासिल की थी हालांकि उत्तराखंड बनने के बाद वह बहादराबाद सीट से दो बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा।
डा. कल्पना सैनी को राज्यसभा सदस्य घोषित करने से भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है। वहीं सैनी समाज ने भी इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताया है। दरअसल पिछले कुछ समय से सैनी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से इस बात को लेकर लगातार नाराजगी जताई जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी का वोट बैंक होने के बावजूद पार्टी की ओर से सैनी समाज को उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *