यमकेश्वर

अतिवृष्टि के कारण यमकेश्वर के इस गाॅव में जोशीमठ भूधसाव जैसे हालात, घरों की दीवारें और आँगन पर पड़ी दरारें,

Spread the love

यमकेश्वरः पिछले तीन दिन से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यमकेश्वर क्षेत्र के देवराणा गाॅव सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। देवराणा गाॅव के नीचे सड़क का लगभग दो सौ मीटर पैच पूरी तरह प्रभावित हो रखा है। सड़क पर लम्बी दरारे पड़ी हुईं हैं। ढाॅकखाल के पास सबसे ज्यादा दरारें सड़क पर स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। वहीं गेंदनलाल डोबरियाल के घर की दीवार एवं घर के आँगन में दरारें आने से पारिवारिक जनों में भय का माहौल व्याप्त है।

पूर्व प्रधान मुकेश देवरानी ने बताया कि वह प्रभावित क्षेत्र में जब देखने गये तो वहाॅ देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गाॅव के नीचे पूरा पहाड़ जैसे धस रहा हो, यह चिंतनीय विषय है। भूगर्भ वैज्ञानिकों द्वारा इसका परीक्षण किया जाना आवश्यक है। उन्होेंने कहा कि जिस तरह से ढांकखाल से लेकर आगे तक सड़क घंस चुकी है, और लगभग दो सौ मीटर पैंच पर पूरी तरह भू धसाव हो रखा है। वहीं गेंदनलाल डोबरियाल के मकान के दीवार और आँगन में जिस तरह से दरारें दिखाई दे रही है, उससे मकान खतरे की जद में है। उन्होनें कहा कि प्रशासन को संज्ञान लेकर इसका भू वैज्ञानिकों के द्वारा निरीक्षण किया जाना चाहिए और भूधसाव होने कारणों और उसके रोकथाम का प्रयास किया जाना जरूरी है।

 

वहीं भरोसानंद कण्डवाल ने कहा कि पिछले तीन दिन से हुई बारिश ने यहाॅ का जीवन अस्त व्यस्त और चितंाजनक बना दिया है, जिस तरह से भूधंसाव और घरों की दीवारों में दरारें दिखाई दे रही हैं, यह तो जोशीमठ जैसे हालात पैदा होने की संभावना नजर आ रही है। उन्होेंने कहा कि जल्दी ही यदि इसका समाधान नहीं किया गया तो पूरा गाॅव खतरे की जद में आ सकता है,क्योंकि गाॅव पहाड़ के ऊपर बसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *