यमकेश्वर

ग्राम रणचूला के मल्ला एवं तल्ला कोटा में भू धंसाव के कारण ऑगन में पड़ी दरारें,

Spread the love

यमकेश्वर। पिछले हप्ते हुई बरसात के कारण यमकेश्वर के अनेक गॉव प्रभावित हुए हैं, जिसमें पहाड़ों और घरों में दरारें आयी हैं। अभी तक कई जगहों से सूचना नहीं मिल पायी थी जिस कारण जानकारी नहीं मिल पायी। यमकेश्वर क्षेत्र के रणचूला गॉव के कोटा मल्ला क्षेत्र ताल घाटी में जोगेश्वर प्रसाद जोशी और अनिल जोशी शास्त्री के घर के ऑगन में लंबी और चौड़ी दरारें आने से मकान को खतरा हो गया है। जिस कारण परिवार को वहॉ रहने में असुरक्षा हो रही है।
अनिल शास्त्री ने बताया कि हमारे घर के ऑगन और अंदर की दीवारों मे भूधंसाव के कारण मकान को खतरा बना हुआ है, उन्होंने कहा कि घर के अगल बगल के खेतों में भी लंबी दरारें आ गयी हैं, अब हमारे पास कई अन्यत्र मकान बनाने का विकल्प भी नहीं रह गया है। हमारे घर मेरा भाई और मेरी मॉ रहती हैं, जिनकी जीवन सुरक्षा खतरे में हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक इतने दिन बीत जाने के बाद भी हमारे प्रभावित क्षेत्र में किसी भी सरकारी अधिकारी के द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया है।
वहीं जोगेश्वर प्रसाद जोशी का कहना है कि हमारे यहॉ बारिश के कारण पूरा ऑगन टूट गया है, और मकान खतरे की जद में है, हम यहॉ पर बमुश्किल अपना जीवन यापन कर रहे थे, पहले सिर के ऊपर छत थी अब वह भी खतरे की जद में है, हर रोज भय सता रहा है कि ना जाने किस क्षण हम लोग बेघर हो जायें। उनका कहना है कि हमने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी थी। वहीं तल्ला कोटा में भी इसी तरह की दरारें और भूस्खलन होने की सूचना है।
ग्राम प्रधान रणचूला का कहना है कि हमने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर आपदा कण्ट्रोल रूम और प्रशासन को इसकी सूचना भेज दी है। उन्होनें कहा कि प्रभावित परिवारों के मकान के नीचले हिस्से की तरफ भूधंसाव हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *