यमकेश्वर के युवाओँ को अग्निवीर के लिए तैयार कर रहे हैं पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट
यमकेश्वर: एक तरफ जँहा पूरे देश मे अग्निवीर के चलते विरोध दर्ज हो रहा है, युवा राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वही यमकेश्वर में कुछ युवा अग्निवीर बनने के लिये सुबह दौड़ लगाने औऱ अन्य अभ्यास में जुटे हुए हैं। इन युवाओं को अग्निवीर के लिये सुदेश भट्ट जो पूर्व सैनिक है, उन्हें प्रशिक्षित कर रहे है।
सुबह युवाओं को लेकर सिलोगी मोहनचट्टी मार्ग पर युवाओं के साथ दौड़ लगाते हुए और पुश अप करते हुए दिखाई देते हैं। सुदेश भट्ट का कहना है कि पहाड़ के हर युवा का सपना होता है कि वह सेना में भर्ती होकर देश सेवा करे औऱ अपना भविष्य को नई दिशा दे। युवाओं के मार्गदर्शन औऱ हौसला अफजाई करते है, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि युवाओं को अग्निवीर के लिये प्रोत्साहित किया जाय उन्हें सही मार्गनिर्देशन किया देकर अपना सहयोग करते रहे। उन्होंने पूर्व में भी यमकेश्वर से भर्ती शिविर में
भाग लेने वाले युवाओ को अपने निजी व्यय पर निशुल्क बस उपलब्ध करवाई, भविष्य में भी अग्निवीर की भर्ती के लिये भी ऐसे ही बसे मुहैया करवाई जाएगी।