76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत श्रीकुंजा गेस्ट हाउस बालावाला में किया गया ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून। 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया, अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, रैपिड एक्शन फोर्स (आर0ए0एफ0) रेंज मुख्यालय -3, बालावाला, देहरादून के निर्देशानुसार जितेन्द्र मोहन सिल्स्वाल, द्वितीय कमान अधिकारी की अध्यक्षता में स्टेट बैंक ऑफ इंडीया, दी पॉजिटिव फाउन्डेशन के सहयोग से आर0ए0एफ0 के कैम्प परिसर श्रीकुंजा गेस्ट हाउस बालावाला, देहरादून में आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में इण्टरमीडिएट कॉलेज बालावाला की छात्राओं द्वारा आर0ए0एफ0 के जवानों को राखी बांध कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। देश में रक्षाबन्धन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार के तौर पर मनाया जाता है। ऐसे में घर से दूर रह रहे जवानों को छात्राओं द्वारा राखी बांधे जाने पर उनके चेहरे पर खुशी छलक आयी और जवानों ने छात्राओं को भेट स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज देकर उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स (आर0ए0एफ0) के अधिकारी, जवान, सरला सिंह मुख्य प्रबन्धक एस0बी0आई0 आई0आई0पी0 टाउनशिप मोहकमपुर व स्टाफ, दी पॉजिटिव फाउन्डेशन के अध्यक्ष, शिक्षक, छात्र-छात्राऐं शामिल हुए।