स्वास्थ्य विभाग ने मंकी पॉक्स को लेकर उत्तराखंड में जारी किया अलर्ट
देहरादून। प्रदेश में मंकी पॉक्स संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। हरिद्वार से एक संदिग्ध मरीज का सैंपल नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट पुणे से निगेटिव आया है। विभाग की ओर से सभी जिलों को मंकी पॉक्स की रोकथाम व बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने कहा कि मंकी पॉक्स को लेकर केंद्र की गाइनलाइन का पालन करने के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मंकी पॉक्स से प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटने वालों पर निगरानी रखने को कहा गया है। हरिद्वार में एक मरीज का संदेह के आधार पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जो नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट पुणे से निगेटिव आया है। हालांकि, उक्त मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है।
इन लक्षणों पर दें ध्यान
– तेज बुखार आ सकता है। सिर में तेज दर्द होना।
– आपको शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन आ सकती है।
– त्वचा पर लाल चकत्ते या फफोले पड़ते हुए दिखाई देना।
– शरीर में लगातार एनर्जी की कमी होना भी इस बीमारी का लक्षण हैं।