यमकेश्वर ताल घाटी मे काशत्कार विजय सिंह नेगी के दो बैल को अज्ञात जानवर ने बनाया अपना निवाला, ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त
यमकेश्वर : यमकेश्वर की ताल घाटी के ग्राम सभा दिवोगी कर साईकिलवाड़ी ( डंडी ) निवासी विजय सिँह नेगी के दोनों बैलो ( जोड़ी ) को अज्ञात जानवर द्वारा बीच नदी में खुले में मार कर गिराया है। बताया जा रहा है की यह घटना शाम की है।
स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह रावत ने बताया की घर के हीं पास इस घटना को उक्त अज्ञात जानवर के द्वारा अंजाम दिया है, उन्होने कहा की यह जानवर आज गाँव के आस पास गरजता रहा।
वंही स्थानीय निवासी संजय कंडवाल ने कहा की ऐसी गरजना पिछले दो तीन दिन से पहली बार सुनने को मिली है, उन्होने कहा की पहले भी एक भैंसा को ऐसे मारा गया है।
ग्रामीणों में भय बना हुआ है, उन्होने इस अज्ञात जानवर के विषय में पता लगाने और मजदूरी से जीवन यापन करने वाले विजय सिँह नेगी को बैलो का उचित मुआवजा देने की मांग वन विभाग से की है। ग्रामीणों का कहना है की यदि उक्त जानवर का पता नहीं लगाया गया तो क्षेत्र में कोई बड़ी घटना उक्त जानवर के द्वारा घटित हो सकती है। ग्रामीणों ने जानवर की गरजने की आवाज से अनुमान लगाया है की उक्त जानवर शेर या तेंदुवा की प्रजाति का हो सकता है। बताया जा रहा है की वन विभाग के कर्मचारी मौके पर आकर उक्त मृत पड़े बैलो के तस्वीरें और अन्य जानकारी लेकर चले गये है।