स्टेट कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिग में धूमधाम से मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय दिवस, नये प्रवेशित छात्रों ने ली कर्त्तव्य पालन की शपथ

देहरादून। स्टेट कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिग देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर नये प्रवेशित बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग, जी0एन0एम0 एवं ए0एन0एम0 की छात्र-छात्राओं को नर्सिग क्षेत्र में फ्लोरेंंस नाईटीगेटल नर्सिग क्षेत्र में कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन करने की शपथ, प्राचार्य रामकुमार शर्मा द्वारा दिलवाई गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष सयाना, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड ने अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्सिग संवर्ग का अहम रोल है। किसा भी चिकित्सालय में डॉक्टर और नर्स एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड में यूरोपीय देशों के प्रतिनिधि मण्डल नर्सेज क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए यहॉ से दक्ष एवं कुशल नर्सो को सेवा का अवसर देने हेतु मॉग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा प्रयास है कि हम नर्सिग संवर्ग के लिए राज्य स्तर पर एक ठोस नीति बनायें और हम नर्सिग क्षेत्र में अन्य प्रदेशों के लिए रोल मॉडल बनें।
वहीं प्राचार्य रामकुमार शर्मा ने कहा कि आज नर्सिग संवर्ग की मॉग हर जगह है, देश के बड़े स्वास्थ्य संस्थानों जैसे एम्स आदि में हमारे यहॉ के विद्यार्थी सेवा दे रहे हैं, नर्सिग संवर्ग को मजबूत करने के लिए हमेशा प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि आज नर्सेज में सेवा करने के विकल्प बढ गये हैं, होनहार नर्सिग विद्यार्थियों के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और विदेशों में भी अवसर मिल रहे हैं।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर संजय जैन मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, एम0के0पंत, रजिस्ट्रार, हेमवती नन्दन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय,, एच0के बंधु, संयुक्त निदेशक, हितेन्द्र सिंह, उप निदेशक, मीनाक्षी जखमोला, उत्तराखण्ड नर्सेज एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थान की समस्त फैकल्टी संकाय सदस्य एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।