शादी के बीच हुए झगड़े का बचाव करा रहे जेई पर ईंट, सरिया से किया हमला
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर गांव निवासी संजय एक विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात है, कार्यभार के बीच में छुट्टी मिलने पर संजय कुछ दिनों के लिए अपने गांव आए हुए थे, वहीं इस बीच गांव में भी एक शादी समारोह का आयोजन हो रहा था। शादी में आए कुछ युवक देर रात आपस में झगड़ रहे थे। यह झगड़ा संजय के घर के बाहर हो रहा था, यह सब देख संजय उन युवकों को शांत कराने के लिए घर से बाहर निकले। संजय युवकों को शांत करा रहे थे, कि तभी यह युवक ने संजय के सिर पर सरिया से वार कर दिया, फिर दूसरे युवक ने भी संजय के सर पर ईंट मार संजय को बुरी तरह घायल कर दिया।
संजय पूरी तरह लहुलुहान हो चुके थे। उनकी चीख की आवाज से परिजन घर के बाहर निकले, और उन्होंने देखा कि संजय घायल अवस्था में घर के बाहर जमीन पर गिरे हुए है। मौके पर 108 एंबुलेंस की सहायता से संजय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। संजय को घायल कर सभी युवक मौके पर फरार हो गए, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। अभी तक उन युवकों के बारे में कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरु कर दी है।