गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति लखनऊ द्वारा प्रवासी मिलन समारोह में बुजुर्गो क़ो किया सम्मानित

गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति लखनऊ द्वारा प्रवासी मिलन समारोह में बुजुर्गो क़ो किया सम्मानित
Spread the love

 

लखनऊ :गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति लखनऊ द्वारा दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को ज्ञान सरोवर स्कूल, निकट कालिंदी पार्क, वृन्दावन योजना, लखनऊ में होली मिलन समारोह-2023 एंव बुर्जुग सम्मान का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि भगवान सिंह रावत, वरिष्ठ समाज सेवक तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत कैप्टन अकबर सिंह नेगी एवं गढ़वाल के प्रसिद्व हास्य कलाकार किशना बगोट सम्मिलित हुये। समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ के साथ अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर होली मिलन समारोह-2023 का शुभारम्भ किया गया। समिति द्वारा समाज के बयोवृद्ध सदस्यों को भी अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर बुर्जुग सम्मान से सम्मानित किया।
सर्व प्रथम ताजवर सिंह राणा द्वारा गणेश बन्दना गायन किया गया तत्पश्चात लवली घिल्डियाल द्वारा गणेश बन्दना एवं तेरो लहंगा गाने पर नृत्य किया गया। मंच संचालन भारती बुटोला एवं मीनाक्षी नेगी द्वारा किया गया। समारोह का मुख्य आर्कषण किशना बगोट रहे जिन्होनें अपनी हास्य ब्यगं की रचनाऐं सुनाकर दर्शकों को हंसी से लोट-पोट कर दिया।
निलमथा किरन रावत टीम द्वारा पिडेरी का छाला घुघती तथा मालती रावत टीम द्वारा रामेश्वरी सुबेदानी गोमती नगर दमन्ती नेगी टीम द्वारा सामुहिक नृत्य खेलो झुमेलो, आई पंचमी मोऊ की, चिनहट श्रीमती मीनाक्षी रावत टीम द्वारा ओटोवा बेलेणा केशरी बिष्ट टीम द्वारा त्यार मोती की माला गढ़वाली गानों पर थडिया चौंफला नृत्य प्रस्तुत किया गया।

आशा रावत द्वारा भलु लगद मेरू मुलुक, एवं क्याजी बोलूं, सुलोचना नेगी द्वारा तेरू बकिबात रूप कमांयूच, गणेशी नेगी द्वारा कुढुंगी नि पूजी मैन, अनीता चौहान घुघूती घुराणी लगी, राजेश्वरी देवी द्वारा ना बांस घुघूती, इन्दू थपलियाल द्वारा मन भरमेंगे मेरो, शारदा राणा टीम द्वारा उत्तराखण्ड मेरी जन्म भूमि एवं कोटद्वार गढ़वाल की कल्पतरू सास्कृतिक टीम के राकेश राज द्वारा हाय तेरू रूमाला गुलाबी मुखडी गढ़वाली गीतों का गायन किया गया।
चिनहट टीम में अनया बिष्ट एवं अर्नव बिष्ट द्वारा रिमीक्स गाने, निलमथा रूचिका नैथानी टीम द्वारा गढ़वाली रिमीक्स गाना रूपसा रमोती, हे मधु, तथा जय पुरिया साडी, एवं एलडीए शोभा बिष्ट टीम द्वारा गढ़वाल के गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कलाकारो द्वारा सुन्दर नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति पर उपस्थित दर्शकों नेे जय बद्री बिशाल का उद्घोष कर कलाकारो पर खूब तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया गया।
सुमन ध्यानी द्वारा नाटक एवं दिनेश तिवारी द्वारा योग नाटिका प्रस्तुत किया गया और सुषमा नौटियाल ने पलायन एक समस्या पर अपने विचार व्यक्त किये।

समारोह में मुख्य संयोजक धर्मवीर सिंह, महासचिव मनोज रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी, विजय चौहान, हरि नैथानी, शैलेन्द्र सिंह रावत, जितेन्द्र नेगी (चाचा), जगदीश बुटोला, गजेन्द्र रावत, संजय रावत, संदीप रावत, विनोद रावत, सुनील नेगी, मोहन रावत, महिपाल पॅवार, सत्येन्द्र सजवाण, हरीश बेलवाल, जितेन्द्र बिष्ट, सुरेन्द्र रावत, रोशन रावत, महेन्द्र सजवाण, भुपेन्द्र नेगी, चन्दन बिष्ट, एडवोकेट विमल तड़ियाल, पूरन भदौला, श्री रविन्द्र नेगी, अशोक असवाल, राजे गुसाई, ताजवर राणा, बहादुर सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह नेगी ताजेन्द्र नेगी, मंगल सिंह रावत, महेन्द्र राणा एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुलोचना नेगी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरन रावत यशोदा देवी, अनिता चौहान, सरिता रावत, मुन्नी देवी, भागेश्वरी नेगी, शकुन्तला देवी, लक्ष्मी तिवारी, नीलम नेगी, भागेश्वरी रावत, बबिता बिष्ट, सुन्दरी देवी, वन्दना असवाल, शान्ति भण्डारी, वीरा रावत, मंजु घसमाना, नीलम नौगाई, सुमित्रा तड़ियाल, गुड्डी रावत, सरोजनी बिष्ट, सुनिता नेगी, इन्दू थपलियाल, शकुन्तला नैथानी, संगीता सजवाण, उर्मिला रावत, श्रीमती सरोजनी रावत, कुसुम चौहान, नीलम नेगी, सुमती रावत, रेनू असवाल एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *