राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने नीलकंठ क्षेत्र को दी ये बड़ी सौगात
यमकेश्वर : उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने नीलकंठ क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाईल लगाने के कार्य का शिलान्यास किया | इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी राज्य व केन्द्र सरकार दोनों मिलाकर उत्तराखण्ड व देस के चहुमुखी विकास के लिए दृढ संकल्पित हैं | उन्होंने कहा की नीलकंठ क्षेत्र में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं और वो इस क्षेत्र में सुविधाएँ बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी | इस कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी सुश्री दृष्टी आनंद ने किया | इस अवसर पर परियोजना निदेशक DRDP पौड़ी श्री संजीव कुमार राम अधिशासी अभियंता डी पी सिंह स्थानीय जनप्रतिनिधियों में तोली की प्रधान राजकुमारी देवी, भादसी के प्रधान डबल सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य सरस्वती भण्डारी, नीलकंठ मंदिर समिति के सचिव धन सिंह राणा . नीलकंठ व्यापार सभा के अध्यक्ष बृजेश चौहान आधी उपस्थित रहे |