हिंदी एवं मराठी सिनेमा के बहुमुखी प्रतिभा एवं प्रख्यात अभिनेता नाना पाटेकर ने अपनी टीम के साथ आरोग्यधाम अस्पताल, देहरादून में की मराठी फिल्म की शूटिंग
देहरादून: हिंदी एवं मराठी सिनेमा के बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं प्रख्यात अभिनेता नाना पाटेकर का आरोग्यधाम अस्पताल, देहरादून के प्रबंध निदेशक व प्रसिद्ध गेस्ट्रो सर्जन डा. विपुल कंडवाल व एडमिनिस्ट्रेटर डा प्राची कंडवाल ने स्वागत किया | आरोग्यधाम अस्पताल , देहरादून में नाना पाटेकर अपनी मराठी फिल्म की शूटिंग करने आये थे |नाना पाटेकर जी ने आरोग्यधाम अस्पताल का निरिक्षण किया तथा अस्पताल में मरीजों से उनसे हालचाल पूछा |
डॉ विपुल कण्डवाल ने बताया कि हिंदी एवं मराठा सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता नाना पाटेकर के द्वारा अस्पताल में अपनी मराठी फिल्म की शूटिंग पूरी की और उन्होनें अस्पताल में काफी समय बिताया। उन्होनें कहा कि फिल्मों में अपनी लाजबाब सख्त मिजाज का अभिनय करने वाले नाना पाटेकर खुश दिल मिजाज व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होने कहा कि यह हम सभी के लिए एक अच्छा अवसर है कि उत्तराखण्ड का नाम मराठी फिल्मों के माध्यम से प्रसिद्ध होगा।
उन्होंने आरोग्यधाम अस्पताल प्रबंध निदेशक गेस्ट्रो सर्जन डा. विपुल कंडवाल व एडमिनिस्ट्रेटर डा प्राची कंडवाल जी को उनके शादी की 13वें सालगिरह की बधाई दी |