नीलकंठ की स्वच्छता समिति का इन गाँवों तक हुआ विस्तार,

नीलकंठ :वर्तमान में नीलकंठ क्षेत्र में सफाई का जिम्मा उठाने वाली स्वच्छता समिति का विस्तार किया गया है | आज दिनांक 15 – 05- 2023 को यमकेश्वर की ब्लाक प्रमुख श्रीमती आशा भट्ट व खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर सुश्री दृष्टी आनंद ने संयुक्त रूप से कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभी वर्तमान में यह स्वच्छता समिति सिर्फ नीलकंठ क्षेत्र में ही सफाई का जिम्मा संभालती थी अब इस समिति का कार्यक्षेत्र बढ़ाकर मराल , घट्टूगाड , रत्तापानी, मोहनचट्टी , बैरागढ , जोगियाना व सिन्दूडी तक कर दिया गया है। आने वाले समय में कूड़ा उठाने हेतु एक और वाहन का क्रय किया जाएगा और स्वच्छता श्रमिक भी बढ़ाये जायेंगे।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सोहन लाल जोशी, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक नेगी , नीलकंठ मंदिर समिति के सचिव धन सिंह राणा , प्रधान ग्राम पंचायत तोली राजकुमारी पंवार, प्रधान ग्राम पंचायत मराल संदीप कुमार इत्यादि मौजूद रहे