यमकेश्वर क्षेत्र मे बादल फटने कि खबर, हेवल, ताल और यमकेश्वर घाटी मे काफी नुकसान होने कि सूचना देखिये वीडिओ
यमकेश्वर : विगत दिन से हो रहे मुसलाधार बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रो मे बादल फटने कि खबरें आ रही हैँ। यमकेश्वर के ताल घाटी एवं हेवल घाटी और यमकेश्वर क़ि सतरूद्रा नदी में बाढ़ आने से काफी नुकसान होने कि खबर हैँ। बताया जा रहा हैँ कि हेवल घाटी मे लोगो कि कार और कुछ घरो में नुकसान हुवा हैँ. वहीँ ताल घाटी के दिवोगी ग्राम सभा के कंडरह गाँव से खबर आयी हैँ कि वंहा धनवीर सिंह रावत क़ि दुकान और गौशाला बह गयी हैँ गाँव खतरे क़ि जद में हैँ।
इन दोनों घाटियों में,2014 के जैसे हालात हो गए हैँ ताल घाटी का सब जगह से सम्पर्क मार्ग कट गया हैँ.। स्थानीय लोग सारी रात डरकर जागते रहे। खबर मिली हैँ क़ि यमकेश्वर मंदिर के प्रांगण में भी नुकसान हुवा हैँ। वहीँ पनयारी गदेरे में बादल फटने से काफी नुकसान होने क़ि सूचना मिल रही हैँ. कई लोगो के वाहन बहने क़ि सुचना है। ग्राम प्रधान दिवोगी के सत्यपाल रावत ने बताया क़ि दिवोगी में काफी नुकसान हुआ है, जिसका आँकलन किया जा रहा है । वही नीलकंठ के आस पास के क्षेत्र के गाँव मराल आदि में भी नुकसान होने क़ि खबर आ रही है।