नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक में मोदी को दी सलाह , कहा- जल्दी करिए सरकार का गठन
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बुधवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक कर सरकार गठन को लेकर चर्चा की. इस दौरान सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई. नीतीश कुमार ने बैठक में मोदी को सलाह देते हुए कहा कि सरकार का गठन जल्दी होना चाहिए.
सूत्रों की मानें तो नरेंद्र मोदी इस बार 8 जून को देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे. इससे पहले एनडीए गठबंधन की बैठकों का दौर जारी है. बीते दिन हुई एनडीए की बैठक में, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ने कथित तौर पर नरेंद्र मोदी को अपनी तीसरी सरकार के गठन पर तेजी से कार्य करने के लिए राजी किया. नीतीश चुनाव के बाद किंगमेकर के रूप में उभरे हैं.
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) ने बिहार में 12 लोकसभा सीटें जीतीं हैं. नीतीश ने मोदी से कहा कि सरकार बनाने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए. हमें इसे जल्द से जल्द करना चाहिए. बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई. एनडीए सदस्यों ने मोदी के नेतृत्व की सराहना की. एक सूत्र ने हिंदूस्तान टाइम्स को बताया कि मंत्री पद का जटिल विषय सामने नहीं आया.
जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान मंत्रिमंडल गठन पर कोई चर्चा नहीं हुई, कोई बातचीत नहीं हुई. नीतीश कुमार ने कहा कि चूंकि चुनाव लंबा था और सात चरणों में फैला था, इसलिए सरकार गठन की प्रक्रिया में तेजी लाई जानी चाहिए. टीडीपी चीफ एन चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि लगातार तीन बार चुनाव जीतना कोई सामान्य बात नहीं है.