गणतंत्र दिवस के अवसर पर गढ़वाल सभा भवन में किया गया झण्डारोहण, सभा के अध्यक्ष जी.पी. कुकरेती ने किया झण्डारोहण
जयपुर। देश के 74वें गणतंत्र दिवस को जयपुर स्थित गढ़वाल सभा भवन में मनाया गया।
इस अवसर पर गढ़वाल सभा जयपुर के अध्यक्ष जी.पी.कुकरेती ने सभा भवन में झण्डारोहण करते हुए सभा के सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को एकत्रित होकर समाज के गरीब तबके को सम्बलता देते हुए मजबूत करना है।
इसके साथ साथ सभा के *स्व. कुंदन सिंह रावत आपातकालीन कोष* में ज्यादा से ज्यादा फण्ड एकत्रित किया जाएगा जिससे समाज में निर्धन व गरीब परिवार पर आकस्मिक विपदा आने पर आर्थिक सहयोग दिया जा सकें।
हाल ही में हुई एक दुर्घटना में युवा सदस्य की आकस्मिक मृत्यु पर सभा द्वारा उनके परिजनों को एक लाख रुपए का चैक भेंट कर आर्थिक सहयोग किया गया।
झण्डारोहण कार्यक्रम के बाद बसन्त पंचमी उत्सव मनाया गया। बसन्त पंचमी पर बुद्धि एवं विद्या की देवी माता सरस्वती की विधिवत पूजा आराधना की गई।
इस अवसर पर सभा के मुख्य कार्यकारिणी के अतिरिक्त वरिष्ठ सदस्य मनबर सिंह बिष्ट, सुखदेव ढोंढियाल (वीरू), धीरज सिंह नेगी, पूरण सिंह, लक्ष्मण सिंह रावत, बुद्धि प्रसाद सती, प्रकाश नोटियाल, मनोज घनशाला, दलबीर सिंह नेगी, नवनीत रतूड़ी, अर्जुन सिंह रावत, शिशुपाल सिंह रावत, संजू कुकरेती, धर्म सिंह पुंडीर, नरेश राणा, सुभाष सिंह नेगी, नवीन जयारा सहित प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।