विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास पर किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास पर किया वृक्षारोपण
Spread the love

देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुबे के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास पर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान कृषि मंत्री ने एक पौंधा आंवला और एक पौंधा आम का लगाया।
मीडिया को जारी बयान में कृषि मंत्री ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग के बढ़ते प्रताप के चलते पर्यावरण के संरक्षण एवं सुरक्षा की आवश्यकता है।

आज यह भी आवश्यक हो गया है कि हमें पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने, ग्लोबल वार्मिंग और अधिक जनसंख्या जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में मानवजनित आगजनी की घटनाओं पर रोक लगाने के साथ-साथ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की जरुरत हैं। कृषि मंत्री ने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *