कैंसर, मधुमेह, गठिया और मिर्गी जैसे रोगों की ओपीडी शनिवार को होगा उद्घाटन
अर्जुन सिंह
देहरादून। अमृतम ट्रस्ट द्वारा शनिवार 30 दिसंबर को कटापत्थर वाटर पार्क, विकासनगर में बहुप्रतीक्षित अमृत वैलनेस एंड रिसर्च सेंटर ओपीडी का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्योगपति विवेक सहगल एवं पायल सहगल द्वारा सुबह 11 बजे स्वामी मुक्तानन्द एवं माँ अमृता के सानिध्य में का किया जा रहा है।
स्वामी मुक्तानंद ने बताया कि ओपीडी में कैंसर, मधुमेह, गठिया और मिर्गी जैसे रोगों से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने का कार्य अनुभवी वैद्यों, योगियों और नाभि साधकों द्वारा किया जाएगा। वही वंचितों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था द्वारा लोगो को आमंत्रित भी किया गया।