उत्तराखंड

स्टेट कॉलेज/स्कूल ऑफ नर्सिग, देहरादून में आजादी के अमृत महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन,

Spread the love

देहरादूनः स्टेट कॉलेज/स्कूल ऑफ नर्सिग चन्दर नगर देहरादून में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पोस्टर, फैंसी ड्रेस और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिग से ए0एन0एम0 व जी0एन0एम0 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया वहीं स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग के बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग, व पोस्ट बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग के छात्राओं ने भाग लिया।

      विद्यार्थियों के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आजादी से जुड़े महानायकों के पोस्टर बनाये गये, और साथ ही अलग अलग आकर्षक रंगोली बनायी गयी, वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकों आजादी के वीरों की फेस पेंटिंग कर उनसे संबंधित जानकारी हासिल की गयी। कार्यक्रम से जुड़े नर्सिग शिक्षक राजकुमार श्रीवास्तव व पूजा गोदियाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किये जा रहे हैं, जिसके तहत संस्थान में भी बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति जागरूकता लाने के लिए उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वहीं संस्थान के प्राचार्य रामकुमार शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन समय समय पर आयोजित किये जाने जरूरी हैं, ताकि विद्यार्थियों में अपने राष्ट्र समाज और देश के गौरवशाली इतिहास एवं उनसे जु़ड़े आजादी के वीरों के बारे में जानकारी मिल सके, साथ ही पढाई के साथ अन्य कौशल और प्रतिभाओं का विकास होता है।

रंगोली संयुक्त प्रतियोगिता मे स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग से बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग प्रथम वर्ष की रश्मि और प्रियंका आर्या ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान राशि और प्रतिभा बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग चतुर्थ वर्ष एवं तीसरा स्थान ममता व सुधा पोस्ट बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग ने प्राप्त किया। वहीं स्कूल ऑफ नर्सिग से संयुक्त रूप से सरस्वती व कल्पना ए0एन0एम0 द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर पूनम और अरून्धती जी0एन0एम0 प्रथम वर्ष, तथा तीसरा स्थान सपना और दीक्षा ए0एन0एम0 प्रथम वर्ष, ने प्राप्त किया।

                 वहीं फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग से कुलदीप, पोस्ट बेसिक बी0एस0सी0 द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, रिया, बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व मोनिका, बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग तृतीय वर्ष, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिग से प्रथम स्थान निकिता पाण्डे, जी0एनएम0 प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान पूजा, ए0एन0एम0 द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान दीक्षा जी0एनएम0 प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।

   

वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग से वाणी बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, संध्या, बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग चतुर्थ वर्ष , द्वितीय स्थान तथा कमला, पेस्ट बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग द्वितीय वर्ष, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिग से प्रथम स्थान कृतिका बिष्ट, जी0एनएम0 प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान ंअमित भट्ट जी0एनएम0 प्रथम वष, व तृतीय स्थान सर्वेश आर्या, जी0एनएम0 प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।


वहीं फेस पेंटिग में स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग से निशा पाण्डे, बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग चतुर्थ वर्ष ने प्रथम स्थान, हीना, पोस्ट बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान तथा प्रगति, बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग तृतीय वर्ष, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिग से प्रथम स्थान सुनिधि, जी0एनएम0 तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।  वहीं प्रतियोगिता मेंं सभी प्रतिभागियों को लिटिल ट्रीशा, एसोसिएट प्रोफेसर के द्वारा प्रमाण पत्र आबटिंत किये गये।

                  वहीं  आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रतियोगिता पूजा गोदियाल निधि शुक्ला, गरिमा, अंजलि सेमवाल, गीतांजलि शाह, दीपक जोशी, रूपाली वर्मा, अपराजिता, सोनिया, गुरूप्रीत कौर के निर्देशन मे हुई। निर्णायक मण्डल में मंयक जैमिनी, पूजा गोदियाल, के चित्रा, चम्पादयाल और राजकुमार श्रीवास्तव सदस्य रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *