डोईवाला में रानीपोखरी के एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 5 लोगों की नृशंस हत्या कर पूरा परिवार किया खत्म
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में सोमवार की सुबह महेश कुमार नाम के व्यक्ति ने अपनी ही मां, पत्नी और तीन बेटियों की गलाकाट कर हत्या कर दी.
आरोपित महेश पंडिताई का काम करता है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे इस हत्याकांड की वजह पूछी जा रही है। आरोपित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के थाना अतर्रा जिला बांदा का रहने वाला है।
डोईवाला में रानीपोखरी के नागघेर में उसका अपना मकान है। जहां वह अपने परिवार के साथ रह रहा था।
मृतकों के नाम :
बीतन देवी उम्र 75 वर्ष- माता
नीतू देवी उम्र 36 वर्ष- पत्नी
अपर्णा उम्र 13 वर्ष- पुत्री
स्वर्णा उर्फ गुल्लो उम्र 11 वर्ष पुत्री
अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष पुत्री
घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले रानीपोखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद अधिकारियों को इस सामुहिक हत्या कांड की सूचना अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद एसएसपी Dehradun दलीप सिंह कुंवर भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने भी घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस आरोपी से हटना के बारे में पूछताछ करने की कोशिश कर रही है।