राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिलाधिकारी ने दिए कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने के निर्देश

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिलाधिकारी ने दिए कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने के निर्देश
Spread the love

देहरादून। आगामी आठ दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर दून पहुंच रही हैं। राष्ट्रपति यहां नौ नवंबर को पहले मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगी। इसके बाद वह दून विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है। इस संबंध में गुरुवार को जिलाधिकारी सोनिका ने एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के साथ अधिकारियों की बैठक ली।

कलक्ट्रेट सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि क्लोज ड्यूटी में कार्यरत अधिकारी 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति के भ्रमण वाले रूटों की स्थिति में अपेक्षित सुधार करने को कहा। साथ ही निर्देश दिए कि शीघ्र विभिन्न व्यवस्था के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी जाए और लाइजन आफिसर की तैनाती भी की जाए। इसके बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने दून विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्था का परीक्षण किया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी नितिशमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी डा. एसके बरनवाल, केके मिश्रा, मुख्य नगर आयुक्त ऋषिकेश राहुल गोयल आदि उपस्थित रहे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *