उत्तराखंडराजनीति

हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत और पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन : सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल 

Spread the love

 

 

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात सुनने व आत्मसात करने की आवश्यकता: सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल 

 

 

*सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने संस्थान हेतु सांसद निधि से दस लाख रुपए की घोषणा की*

 

 

आज राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने देहरादून के झाझरा स्थित भारतीय जनजातीय सूचना विद्या संस्थान के कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।सासंद नरेश बंसल ने भारत रत्न परम श्रद्धेय पुर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जंयती पर आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वारा उदघाटित भारतीय जनजातीय सूचना विद्या संस्थान के दून संस्कृति स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की।उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया व परम श्रद्धेय पुर्व प्रधान मंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी व नमन किया ।सांसद बंसल ने संस्थान हेतु सांसद निधि से दस लाख रुपए की घोषणा की।

सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को स्मरण करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचार और उनका व्यक्तित्व, प्रगतिशील भारत का प्रतिबिम्ब एवं पथ प्रदर्शक हैं।हम सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का आज जन्मदिन है। वे एक महान राजनेता थे, जिन्होंने देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है।सासंद बंसल ने कहा कि अटल जी,सदैव अटल थे और हमेशा रहेंगे।सासंद बंसल ने कहा कि दलदल भरे पथ पर स्वयं को कमल सा स्वच्छ रख उच्चतम आदर्श स्थापित करने वाले थे अटल जी,जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र व समाज की सेवा व जनकल्याण हेतु समर्पित कर दिया।

सासंद बंसल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी सुशासन के आदर्श थें, और इसलिए हम अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के तौर पर मनाते हैं।सासंद बंसल ने सभी को सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी ।

 

सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने भारतीय जनजातीय सूचना विद्या संस्थान के दून संस्कृति स्कूल मे आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात को सभी उपस्थित सभाजनो व जनजातीय और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो संग सुना।

 

सासंद बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘मन की बात’ मंच का इस्तेमाल कभी राजनीतिक रूप से नहीं किया। उन्होंने इस मंच से समाज व देश को खड़ा करने की बात की।सासंद बंसल ने कहा कि 96 एपीसोड के बाद भी आज भी सब लोग आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात को एकाग्रचित्त होकर सुनते है यह प्रमाण हैं कि यह मन की बात लोगों के मन तक पहुंचती है।सासंद बंसल ने प्रधानमंत्री जी द्वारा मोक्ष दायनी मां गंगा के स्मरण की सरहाना की ।उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उत्तराखंड को संवारने में पहले दिन से ही योगदान रहा ,आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नमामि गंगे जैसे विकास पुरक कार्यक्रम की तारीफ हो रही है ।

 

सासंद बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पहले भी और अब भी वोकल फार लोकल पर जोर दिया है,यह हमारे हुनर को पहचान व रोजगार दोनो देता है इससे स्थानिय अर्थव्यवस्था मजबूत होती है ।सासंद बंसल ने कहा कि मोदी जी की अपील को दुहराया व कहा कि हम सब को लोक कला व स्थानिय उत्पाद को इस्तमाल करने व अन्य लोगो को प्रेरित करने की आवश्यकता है।सासंद बंसल ने कहा कि आज आयुर्वेद व पारंपरिक चिकित्सा ने विश्व मे अपनी पहचान मजबूत की है ,आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात मे इसे रखा ।सासंद बंसल ने कहा कि उत्तराखंड इसके लिए उपयुक्त स्थान है व उत्तराखंड लम्बे समय से योग व आयुर्वेद चिकित्सा सबको देता आया है ।इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

 

सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने संस्थान का अवलोकन किया व निरिक्षण किया तथा जनजातीय और ग्रामीण क्षेत्रों से आए बच्चो से संवाद किया ।सांसद बंसल ने जनजातीय और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो को संस्थान के माध्यम से शिक्षा दिए जाने पर संस्थान की सरहाना की ।सांसद नरेश बंसल ने कहा कि नई शिक्षा नीति मे अब स्थानिय भाषाओं में भी शिक्षा को मोदी सरकार ने संभव कर दिया है।सासंद बंसल ने जनजातीय बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की ।इस अवसर पर संस्थान के प्रमुख श्री तरुण विजय, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के वयवस्था प्रमुख श्री नीरज मित्तल जी ,संस्थान के शिक्षक, प्रिंसिपल आदी उपस्थित रहे ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *