यमकेश्वर में कांवड़ मेला क्षेत्र के स्कूल सोमवार और शनिवार को रहेंगे बंद
यमकेश्वर। नीलकंठ कांवड़ मेले के मद्देनजर पौड़ी जिले के ब्लाक यमकेश्वर में आने वाली के उन शिक्षण संस्थाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों को हर सोमवार और शनिवार को बंद रखा जाएगा, जो कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ रही है। इसके साथ ही कांवड़ मेला यात्रा मार्ग में 24 से 26 जुलाई तक भी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी। इस संबंध में डीएम ने शिक्षा महकमे को निर्देश दिए हैँ।
नीलकंठ महादेव कांवड़ मेला 13 जुलाई यानी बुधवार से शुरू हुयी। मेले में कांवडि़यों और अन्य श्रद्धालुओं के बड़ी तादाद में आने की उम्मीद है। कोविड के कारण बीते दो सालों से कांवड मेला भी आयोजित नहीं हो सका। चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आए हैं। ऐसे में कांवड़ मेले में भी यह तादाद बीते सालों की अपेक्षा काफी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
मेले को देखते हुए पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए हर सोमवार और शनिवार सहित 24, 25 और 26 जुलाई को भी बंद रखने के निर्देश शिक्षा महकमे को दिए हैं। इधर, डीएम के निर्देशों के बाद शिक्षा मकहमे ने बीईओ यमकेश्वर को पत्र जारी कर आदेशों का पालन करने को कहा है।