द्वारीखाल,सौड़ गॉव में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्म दिन, भागवत कथा श्रोता झूमे

द्वारीखालः द्वारीखाल प्रखण्ड के सौड़ गॉव में युवा शक्ति द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्म धूमधाम से मनाया गया। युवा शक्ति सौड़ प्रति वर्ष गॉव में कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, जिसमें सभी प्रवासी शामिल होते हैं। इस बार भी 11 जून से 17 जून तक सौड़ गॉव के मंदिर के प्रांगण मेंं भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवतकथाचार्य व्यास भारत भूषण डबराल भागवत कथा का श्रवण श्रोताओं को करवा रहे हैं। युवा शक्ति सौड़ से जुड़े गौरव सुयाल ने बताया कि भागवत कथा का चौथा दिन में श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनायी गयी और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें सभी आये हुए श्रोतागण आनंद से झूम उठे।
बता दें कि युवा शक्ति सौड़ द्वारा इस तरह हर साल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी गॉव वासी और प्रवासी बढचढकर हिस्सा लेते हैं, ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रवासियों और वासियों को एक दूसरे से जुड़ने का अवसर प्राप्त है। यह आठॅवा कार्यक्रम है, आगे भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।