यमकेश्वर

बनचुरी स्थित श्यामा सुंदरी माता मंदिर में निर्माण कार्यो को लेकर ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थगित

Spread the love

यमकेश्वर : यमकेश्वर के प्राचीन सिद्ध माता श्यामा सुंदरी के मंदिर परिसर में चल रहे धर्मशाला निर्माण का कार्य मंदिर समिति के द्वारा चल रहा था, जिसके विरोध में बनचुरी गांव के निवासी इस निर्माण को अवैध बताते हुए एवं समिति की मनमानी का आरोप लगाते हुए पिछले कुछ दिनो से धरना प्रदर्शन पर बैठे थे। दिनाक 11 अप्रैल 2022 को तहसील प्रशासन द्वारा आश्वासन देने के बाद 15 दिनों के लिये स्थगित कर दिया गया है।

बता दे कि यमकेश्वर के रिखेड़ा बनचुरी, ढूंगा, रावत गाँब ढांगल आदि की अधिष्ठात्री देवी माता श्यामा सुंदरी का प्राचीन मंदिर है जिसे डाडा मन्दिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर परिसर में बनी धर्मशाला को तोड़े जाने के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन तहसील द्वारा लिखित आश्वासन दिये जाने के उपरान्त प्रन्दह दिन के लिए समाप्त कर दिया गया हैं, मागे नहीं माने जाने पर पन्द्रह दिन बाद फिर से आन्दोलन शुरू कर दिया जायेगा। फिलहाल नयी धर्मशाला निर्माण पर रोक लगा दी गयी है और मन्दिर परिसर में | इस सम्बन्ध में तहसील प्रशासन द्वारा नेटिस चस्पा कर दिया गया है।

तहसील प्रशासन ने मंदिर परिसर में नोटिस चस्पा किया है जिसमे लिखा गया है कि सभी को सार्वजनिक तौर पर सूचित किया जाता है जिसमें माता श्याम सुन्दरी देवी मन्दिर में निर्माण कार्य समिति मंदिर श्यामा सुंदरी द्वारा किया जा रहा है जो वर्तमान में क्षेत्रों में शांति भंग होने का काम है, जिससे दोनों गाँव के लोगों में आपसी मतभेद होने की पूर्ण संभावना है इसलिए जनहित में अध्यक्ष मन्दिर

माम सुन्दरी देवी समिति व अन्य सदस्यों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त के सम्बन्ध में लाहत में मन्दिर परिसर में कोई निर्माण कार्य न करें यदि उपरोक्त का उल्लंघन किया जाता है तो अध्यक्ष मन्दिर समिति के खिलाफ दण्डात्मक नियमानुमार की अमल में लायी जायेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी स्वय की होगी । यह नोटिस तहसील प्रशासन की ओर से अध्यक्ष देवी श्यामा सुन्दरी समिति को प्रेषित किया गया है।

वहीँ मंदिर समिति से जुड़े सदस्यो एवं पदाधिकारियो का कहना है कि समिति का नियमानुसार रजिस्ट्रेशन किया गया है, और समिति के द्वारा मंदिर विकास एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये धर्मशाला का पुनर्निर्माण किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल विवाद को देखते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। मंदिर समिति ने पूर्व में भी मंदिर के विकास हेतु कई कार्य करवाये है, समिति का उद्देश्य मंदिर को पर्यटन से जोड़ने एवं रोजगार सृजन से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *