स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, में वृक्षारोपण के साथ हुआ नर्सिंग सप्ताह का शुभारंभ
देहरादून : स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग चन्दर नगर, देहरादून में 12 मई को ‘नर्सिंग दिवस’ मनाने हेतु 1 सप्ताह तक नर्सिंग सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके तत्वावधान में आज दिनांक 6 मई को पहले दिन कॉलेज के प्राचार्य रामकुमार शर्मा ने स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की इस उपलक्ष्य पर समर गुप्ता ने डॉल्फिन इंस्टीट्यूट के वन विभाग से कॉलेज ऑफ नर्सिंग को पौधे भेंट किए। जिसमें डॉल्फिन इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अरविंद गुप्ता, वन विभाग के एचओडी डॉ संध्या गोस्वामी और डॉक्टर विकास पाल सिंह रावत का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा इस प्रकार के कार्यक्रम करने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता को विकसित करना है। इस अवसर पर राजकुमार श्रीवास्तव, एकता उपाध्याय, मनीष जगरिया, अंकित तिवारी, सविता चौहान, अंजलि सेमवाल, दीपक बर्त्वाल,एवं शालिनी बिष्ट, ज्योति तिवारी, रूबी गौड़ अनिता पुरोहित ,अन्य फैकल्टी उपस्थित थे।