सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान, हर 100 दिन के विकास कार्यों की रिपोर्ट जारी करेगी सरकार

सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान, हर 100 दिन के विकास कार्यों की रिपोर्ट जारी करेगी सरकार
Spread the love

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार हर 100 दिन के विकास कार्यों की रिपोर्ट जारी करेगी। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का हर तरह की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में पुनर्निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। सरकार जल्द ही अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन सिलिंडर मुफ्त देने की योजना भी लागू करने जा रही है।

सोमवार को लमगड़ा क्षेत्र स्थित श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम के चौथे वार्षिकोत्सव में पहुंचे सीएम ने कहा कि उनकी सरकार एक नया इतिहास बनाने का जा रही है, इसमें सभी धर्मों और जातियों के लिए एक समान कानून लागू होगा। उन्होंने कहा कि आश्रम के विकसित होने से जहां क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा वहीं सामाजिक बुराइयां भी दूर होंगी। उत्तराखंड अध्यात्म और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है और पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं।

इससे पूर्व उन्होंने डोल आश्रम में 600 कन्याओं को भोजन कराकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि बाबा कल्याण दास की ओर से स्थापित डोल आश्रम हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति की जीती जागृति मिसाल है। उन्होंने भारतीय बैडमिंटन टीम के थॉमस कप जीतने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, विधायक मोहन सिंह मेहरा, पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, साध्वी ऋतंभरा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, दिनेश कुंजवाल, ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड़वाल, भाजपा नेता सुभाष पांडे, प्रकाश भट्ट, गोपाल चौहान आदि मौजूद थे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *