यूथ 20 ऋषिकेश 10 K” चैलेंज रन का सफल आयोजन
एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में रविवार को यूथ 20 श्रंखला के अंतर्गत विभिन्न वर्गों के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागियों में इस ‘रन फॉर यूनिटी’ को लेकर अपनी तरह का अलग ही उत्साह देखने को मिला।
रविवार को युवा मामले और खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तहत आयोजित किए जा रहे यूथ 20 परामर्श कार्यक्रमों की श्रंखला में एम्स ऋषिकेश द्वारा एक मेगा रन अप इवेंट “Y 20 ऋषिकेश 10K ” चैलेंज रन का आयोजन किया गया। ‘रन फॉर यूनिटी’ थीम पर आधारित प्रतिस्पर्धा में *650* प्रतिभागियों ने दो श्रेणियों- 5 किलोमीटर (अनटाइम्ड फैमिली रन) और 10 किलोमीटर (टाइम्ड रन) में दौड़ लगाई। जिसमें 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों से लेकर 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, भूतपूर्व सैनिकों तक, विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की। आयोजित दौड़ में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एम्स
संस्थान द्वारा स्थानीय/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, समाचार चैनल, एफएम रेडियो सहित विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से व्यापक प्रचार- प्रचार किया गया था, साथ ही स्थानीय पुलिस और आसपास के क्षेत्र में, सेना कैंटों के प्रतिभागियों को भी इस आयोजन में शिरकत करने का आग्रह किया गया था।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीजीपी, उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार व और आईओए की संयुक्त सचिव और उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती अलकनंदा अशोक ने विभिन्न श्रेणियों में अव्वल रहे विजेताओं को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए देशभर से प्रतिभागियों और उत्साही लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । प्रतिभागियों ने इस श्रखलाबद्ध सफल आयोजन के लिए एम्स ऋषिकेश की प्रशंसा की।
यूथ 20 श्रंखला के अंतर्गत हुए इस आयोजन के लिए प्रायोजक के तौर पर पंजाब नेशनल बैंक( पीएनबी) और बीओबी ने सहयोग प्रदान किया। साथ ही उक्त संस्थाओं ने दौड़ में अधिकाधिक भागीदारी के लिए लोगों को जागरूक करने में भी सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने आयोजन की सफलता के लिए सहयोग प्रदान किया। इसके लिए एम्स की कार्यकारी निदेशक व सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने सभी सहभागी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं के सक्रिय सहयोग से ही एम्स संस्थान इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करा पाया है। इस दौड़ के संयोजक और एम्स के वित्तीय सलाहकार ले.कर्नल डब्ल्यू. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि एम्स प्रबंधन द्वारा यूथ 20 दौड़ के लिए पर्याप्त हाइड्रेशन पॉइंट, एएलएस (एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट) के साथ 03 एंबुलेंस और फिनिश पॉइंट पर एक रिकवरी एनक्लोजर प्रदान करके चिकित्सा कवर सुनिश्चित किया। इस अवसर पर संस्थान की डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, रश्मि मल्होत्रा, प्रो. गीता नेगी, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. नीति गुप्ता सहित अनेक संकाय सदस्य, डीडीए ले.कर्नल एआर मुखर्जी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इंसेट दौड़ में यह रहे अव्वल 16 से 44 आयुवर्ग की 10 किलोमीटर पुरुष दौड़ में राजेश कुमार प्रथम, महेंद्र सिंह बिष्ट द्वितीय व लाल सिंह तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 45 से अधिक आयुवर्ग में गोर्धन मीणा प्रथम, मुकेश राणा द्वितीय व सुधीर आनंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 16 से 44 वर्ष महिला वर्ग की 10 किलोमीटर दौड़ में बीना सिंह प्रथम, डॉक्टर पूजा भदौरिया द्वितीय व शैली शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 45 से अधिक आयुवर्ग में वंदना सिंह , डा. नीति गुप्ता व डॉक्टर रूबी गुप्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।