धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे पर अचानक दरकी पहाड़ी, मची अफरा-तफरी,देखिये वीडियो
पिथौरागढ़। धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख नेशनल हाईवे पर गर्बाधार में सोमवार को अचानक पहाड़ी दरक गई। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरते देख वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, हाईवे पर मलबा आने से तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद हो गया।
Video Player
यह मार्ग पिछले चार दिनों से बंद था। सोमवार को कुछ समय के लिए सड़क खुलने पर आदि कैलाश के तीसरे और चौथे दल के यात्री और अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू होने वाली थी, लेकिन अचानक पहाड़ी दरक गई। गनीमत रही कि उस वक्त उस जगह पर कोई यात्री नहीं गुजर रहा था। सड़क बंद होने से यात्री वापस धारचूला लौट आए।