हेंवल नदी को प्रदूषित कर रहा है, बिजनी में लगा क्रेशर प्लांट,

हेंवल नदी को प्रदूषित कर रहा है, बिजनी में लगा क्रेशर प्लांट,
Spread the love

यमकेश्वरः यमकेश्वर के ग्राम सभा बड़ी बिजनी में लगा क्रेशर प्लांट से निकलने वाले पानी को हेंवल नदी में रात्रि 08 बजे से प्रातः 06 बजे तक छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी प्रदूषित हो रही है, जिसका स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।
यमकेश्वर क्षेत्र के बिजनी बड़ी में 2021 में क्रेशर प्लांट लगाया गया है, इसको लगाने के लिए ग्रामीणों ने विरोध भी किया था, किंतु उसके बावजूद भी क्रेशर प्लांट संचालित हो रहा है, उक्त प्लांट से निकलने वाले दूषित पानी को हेंवल नदी में बहाया जा रहा है, जिससे पूरी नदी प्रदूषित हो रही है। स्थानीय निवासी सुदेश भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा और दीपक बिष्ट ने बताया कि क्रेशर प्लांट से उक्त दूषित पानी को रात्रि 08 बजे से सुबह 06 बजे तक प्रवाहित किया जा रहा है, जिससे पूरी हेंवल नदी प्रदूषित और दलदली होती जा रही है, पूरा मटमैला पानी हेंवल नदी के साफ पानी को प्रदूषित कर रहा है। बता दें कि हेंवल नदी के किनारे सैकड़ों कैम्प और रिजॉर्ट संचालित होते हैं, उक्त नदी का पानी भी रिजॉर्ट और कैम्प वाले विभिन्न कार्यों हेतु उपयोग करते हैं।


सुदेश भट्ट ने कहा कि बिजनी में लगा क्रेसर प्लांट ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है, क्रेसर संचालक द्वारा कई दिनों से से रात आठ बजे से सुबह 06 बजे तक लगातार दूषित जल को हेंवल नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। हेवंल नदी में वर्तमान दो पंपिग योजनाओं का संचालित होता है,जिससें हजारों ग्रामीणों को उक्त पंपिग योजनाओं के माध्यम से पानी आपूर्तित किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने से स्थानीयों में नाराजगी है।
पूर्व सैनिक और क्षेत्र पंचायत सदस्य और सुदेश भट्ट ने बताया कि यदि इस पर पांबदी नहीं लगायी गयी तो निश्चित ही निकट भविष्य में हेंवल नदी दलदल में बदल जायेगी और इससे भविष्य में खतरा उत्पन्न हो जायेगा। सुदेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर इसका विडियो जारी किया है। स्थानीय युवा दीपक बिष्ट, मुकेश गुसांई, मुकेश बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, सुमित बिष्ट एवं प्रदीप भण्डारी आदि का कहना है कि यह चिंता का विषय है।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *