लंबे समय से रिक्त चल रहे एएनएम स्टाफ नर्स व सीएचओ के पदों पर शीघ्र होगी भर्ती- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

लंबे समय से रिक्त चल रहे एएनएम स्टाफ नर्स व सीएचओ के पदों पर शीघ्र होगी भर्ती- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
Spread the love

देहरादून। राजकीय मेडिकल कालेजों व अस्पतालों में लंबे समय से रिक्त चल रहे एएनएम, स्टाफ नर्स व सीएचओ के करीब चार हजार से अधिक पद शीघ्र भर लिए जाएंगे। इसके लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए सभी राजकीय मेडिकल कालेजों एवं जिला अस्पतालों में एमआरआइ, सीटी स्कैन, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड सुविधा व टेक्निकल स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।

वहीं, जिला अस्पताल, संयुक्त चिकित्सालयों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की सहायता एवं अस्पताल की व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए गठित रोगी कल्याण समिति में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि स्टाफ नर्स के 2800 पद वर्षवार भरे जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। एएनएम के 824 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। उन्होंने बताया कि एनएचएम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 664 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न कर लिया जाएगा।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *